जन्म और मृत्यु के समान विवाह के लिये अनिवार्य पंजीकरण बाल-विवाह, लैंगिक हिंसा जैसी सामाजिक बुराइयों के लिये एक प्रभावी औषधि साबित हो सकती है? चर्चा करें।
14 Dec, 2017 सामान्य अध्ययन पेपर 2 राजव्यवस्था
उत्तर की रूपरेखा:
|
विधि आयोग ने जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम, 1969 में विवाह के लिये पंजीकरण को अनिवार्य बनाने हेतु संशोधन का सुझाव दिया है। यदि भारत में विद्यमान सामाजिक बुराइयों पर गौर करें तो ये काफी हद तक विवाह से अंतर्संबंधित होती हैं। ऐसे में विधि आयोग का यह सुझाव काफी दूरदर्शी प्रतीत होता है। विवाह के लिये अनिवार्य पंजीकरण निम्नलिखित रूपों में सामाजिक बुराइयों को नियंत्रित करने में कारगर हो सकता है-
इस तरह विवाह के लिये अनिवार्य पंजीकरण के माध्यम से न केवल बाल-विवाह, बहु-विवाह और घरेलू हिंसा पर रोक लगाई जा सकती है बल्कि यह इन अपराधों में शामिल व्यक्तियों को दंड दिलाने की प्रक्रिया को सरल बनाएगा। इसके अतिरिक्त अनिवार्य पंजीकरण के माध्यम से मातृत्व मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर और लैंगिक हिंसा जैसी अन्य बुराइयों को भी कम किया जा सकता है।
अतः स्पष्ट है कि विवाह के लिये अनिवार्य पंजीकरण सबला, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि कार्यक्रमों के साथ मिलकर संयुक्त राष्ट्र के सतत् विकास लक्ष्य-5, यानि लैंगिक समानता को साधकर समावेशी भारत के निर्माण को बढ़ावा देगा।