नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    आपके क्षेत्र में एक वृहद् धार्मिक सम्मेलन होने की संभावना है। यह संभावित है कि इसमें देश के कोने-कोने से और विदेशों से 25 लाख से भी अधिक लोग और स्वयंसेवक भागीदारी करेंगे। अनेक सम्मानित जनों की भी इस अवसर पर पहुँचने की संभावना है। इससे न केवल ‘सांस्कृतिक प्रोत्साहन’ की आशा है बल्कि इससे क्षेत्र को ‘आर्थिक प्रोत्साहन’ भी प्राप्त होगा। (a) राज्य के सिविल सेवा अधिकारी होने के नाते आप इस उत्सव का सुगम संचालन सुनिश्चित करने के लिये क्या करेंगे?

    21 Sep, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्न

    उत्तर :

    उत्तर की रूपरेखा:

    • उपर्युक्त समस्या के  समाधान के लिये गए उठाए गए सैद्धांतिक और व्यावहारिक  कदम क्या होंगे?

    इस विशाल धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल, शांतिपूर्वक क्रियान्वयन हेतु एक लोक सेवक अधिकारी के रूप में, मैं निम्न कदम उठाऊंगाः

    • हितधारकः कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोग, पर्यावरण संबंधी एनजीओ, स्थानीय लोग एवं व्यापक समाज।
    • मुद्दाः उत्तरदायित्व, पर्यावरणीय नैतिकता।
    • तथ्यः धार्मिक एवं सांस्कृतिक उत्सव, कानून-व्यवस्था की चुनौतियाँ और पर्यावरणीय समस्याओं का समाधान।
    • वरीयताक्रमः कानून एवं व्यवस्था पर्यावरण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता आपातकालीन प्रतिक्रिया बल आर्थिक गतिविधियाँ।
    1. मैं, राज्य का लोक सेवा अधिकारी हूँ। अतः उत्सव की सफलता के लिये मैं अपने कनिष्ठों की एक मीटिंग बुलाकर कानून-व्यवस्था के सटीक क्रियान्वयन हेतु एक रोडमैप तैयार करूँगा। इसके साथ ही स्वयं सेवकों को रोडमैप की बारीकियों से अवगत कराकर उन्हें अलग-अलग ‘टीम लीडर’ के नेतृत्व में विभाजित करूँगा। इन अलग-अलग टीमों को अलग-अलग विशेषीकृत कार्य सौंपने के साथ प्रत्येक दिन की रिपोर्टिंग की व्यवस्था करवाऊंगा। पुलिस अधिकारी से बातकर मोबाइल पुलिस चौकी की व्यवस्था के साथ कानून-व्यवस्था को बनाए रखने का प्रयास करूंगा।
    2. उत्सव में देश-विदेश से 25 लाख लोगों के आने की संभावना है जिससे स्वास्थ्य व स्वच्छता का मुद्दा उभरता है। अतः कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था करवाऊंगा। इसके लिये जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्तालाप कर कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा शिविरों की व्यवस्था करवाऊंगा। साथ ही नगर निगम अधिकारी से बात करके स्वच्छता हेतु प्रत्येक 20 मीटर की दूरी पर डस्टबिन की व्यवस्था व सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाऊंगा। साथ ही लोगों की स्वच्छता जानकारी हेतु जगह-जगह पोस्टर लगवाऊंगा व माइक से अपील करवाऊंगा ताकि सभी लोग कूड़ा ‘डस्टबिन’ में ही डालें।
    3. किसी आपदा के संभावित खतरे को कम करने हेतु एक आपातकालीन प्रतिक्रिया बल को तैयार करवाऊंगा। साथ ही उत्सव के पहले इस प्रतिक्रिया बल की मॉकड्रिल आयोजित करवाऊंगा।
    4. उत्सव के दौरान लगने वाले मेले, दुकानों, रेहड़ी इत्यादि के लिये पूर्व लाइसेंस व्यवस्था को सुनिश्चित करूंगा। इसके द्वारा आर्थिक गतिविधियों के प्रबंधन को सुनिश्चित किया जाएगा। यह ध्यान रखा जाएगा कि लाइसेंस जारी करते वक्त आवश्यक जरूरतों को ईमानदारी पूर्वक पूर्ण किया जाएगा।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow