लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    धारण (Persuasion) से आपका क्या अभिप्राय है? किसी व्यक्ति के राजनीतिक जीवन में इसकी कितनी भूमिका होती है? उदाहरणों के साथ अपने विचारों को स्पष्ट करें।

    01 Apr, 2017 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्न

    उत्तर :

    ‘धारण’ एक प्रकार का संप्रेषण संचार या अभिव्यक्ति है जो उद्देश्यपूर्ण होता है। यह श्रोताओं या पाठकों की अभिवृत्ति में परिवर्तन के उद्देश्य से संचालित किया जाता है। धारण करने के अनेक तरीके होते हैं जैसे- सीधे वार्तालाप, पोस्टर, रेडियो, बिलबोर्ड, इंटरनेट, मैगछाीन, टेलीविजन, अखबार आदि।

    कोई भी नेता अपने राजनीतिक जीवन में लगभग रोज़ाना सैकड़ों लोगों से मिलता है। उसे सबकी समस्याएँ सुनकर उन्हें हल करने का भरोसा दिलाना होता है। साथ-ही-साथ, अपने द्वारा उठाए गए हर कदम के संबंध में अपने समर्थकों को सहमत करना होता है। यह एक बहुत ही मुश्किल कार्य है, इसलिये ‘धारण’ की काबिलियत होने पर ही एक नेता राजनीति में सफल हो पाता है।

    प्रायः एक राजनेता पोस्टर, बिलबोर्ड, अखबार आदि के जरिये जनता के मध्य अपनी एक ऐसी छवि बनाने की कोशिश करता है जिससे जनता उसे एक आकर्षक व्यक्तित्व के रूप में मान्यता दे। रेडियो, टेलीविजन आदि के माध्यम से प्रायः जहाँ सत्तापक्ष के राजनेता अपनी नीतियों के उचित होने के संबंध में जनता को स्पष्टीकरण देकर संतुष्ट करने की कोशिश करते हैं, वहीं विपक्ष सरकार की नीतियों के विरूद्ध जनता को लामबद्ध करने की कोशिश करता है। 

    धारण के उदाहरणः 

    1. माननीय प्रधानमंत्री द्वारा ‘मन की बात’ के जरिये अपनी ‘विमुद्रीकरण नीति’ के समर्थन में जनता से सहयोग माँगने की अपील तथा इस कदम को जनहित में उचित साबित करने की कोशिश।
    2. चुनावों के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा ‘सोशल मीडिया’ के जरिये जनमत को अपने पक्ष में करने का प्रयास।
    3. एक लोक सेवक द्वारा दंगा प्रभावित क्षेत्र में विरोधी समुदायों के प्रतिनिधियों को बातचीत के लिये राजी करना आदि।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2