1770 के दशक का बंगाल का प्रचण्ड अकाल प्राकृतिक आपदा से अधिक मानव निर्मित विपत्ति थी। उन विभिन्न कारणों पर चर्चा कीजिये जिन्होंने इसकी तीव्रता में बढ़ोतरी कर दी।
11 Oct, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 1 इतिहासभूमिका में :-
प्रश्नगत कथन के संदर्भ में 1770 में बंगाल में पड़े अकाल के सामान्य परिचय के साथ उत्तर प्रारंभ करें।
विषय-वस्तु में :-
अकाल के कारणों का उल्लेख करें, जैसे:
इन कारणों को निम्नलिखित रूप से समझा जा सकता हैः
उपर्युक्त के अतिरिक्त कंपनी के अधिकारियों की उदासीनता, भू-राजस्व नीति और कंपनी का बढ़ता लालच आदि की भी चर्चा की जा सकती है।
अंत में प्रश्नानुसार संक्षिप्त, संतुलित एवं सारगर्भित निष्कर्ष प्रस्तुत करें।
नोट : निर्धारित शब्द-सीमा में उत्तर को विश्लेषित करके लिखें।