- फ़िल्टर करें :
- सैद्धांतिक प्रश्न
- केस स्टडीज़
-
प्रश्न :
एक अच्छे नेता में कौन-कौन से गुण होने चाहिये, आपको प्रभावित करने वाले कुछ प्रमुख नेताओं के गुणों को बताते हुए उत्तर दें।
25 Jul, 2017 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्नउत्तर :
सामान्य शब्दों में कहा जाए तो नेता वह है जो नेतृत्व प्रदान करता है, राजनीतिक नेता लोगों के लिये शिक्षकों की तरह होते हैं, जिस पर समाज की बुराइयों को समाप्त कर उसे सही रास्ते पर ले जाने की जिम्मेदारी भी होती है। एक अच्छे नेता में निम्नलिखित गुण अपेक्षित हैं-
आत्मविश्वास
निर्भयता/साहस
धैर्य
उदार-व्यक्तित्त्व
ऊर्जावान
दूरदर्शिता
ईमानदारी
करूणा एवं दया भाव
सहिष्णुता
प्रतिकूल परिस्थितियों में जिम्मेदारी वहन करने वाला।बहुमत हमेशा सही नहीं हो सकता यह कभी-कभी अल्पसंख्यकों के स्वस्थ्य आवाज को भी दबा सकता है लेकिन अच्छा नेता इस समय बहुमत की उपेक्षा करते हुए भी निर्णय लेता है भले ही वह निर्णय अप्रिय लगे। संपूर्ण विश्व में कई ऐसे नेता हुए जिन्होंने समाज व राष्ट्र को एक निश्चित दिशा प्रदान की हम कह सकते हैं कि वे सभी इन गुणों के धनी थे। उदाहरण के रूप में हम गांधी जी को देख सकते हैं कि कैसे प्रतिकूल परिस्थितियों में भी उन्होंने अपने आदर्शों से समझौता नहीं किया। अंग्रेजों के विरूद्ध संघर्ष में वे साहस व धैर्य का परिचय देते हुए अपने सत्य व अहिंसा के मार्ग पर डटे रहे।
इसी प्रकार बाबा साहेब अम्बेडकर के जीवन से भी हम बहुत कुछ सीख सकते हैं कि किस प्रकार उन्होंने आत्मविश्वास व निर्भयता का परिचय देते हुए तत्कालीन रूढ़िवादी समाज में छुआछूत व जात-पात के विरूद्ध जीवनपर्यंत संघर्ष किया।
लोगों से जुड़ना भी नेता का एक महत्त्वपूर्ण गुण है जिसे हम एपीजे अब्दुल कलाम से सीख सकते हैं सामान्य जनप्रतिनिधियों व बच्चों के साथ उनके प्रत्यक्ष संवाद के लिये उन्हें लोगों का राष्ट्रपति (People's president) कहा जाता था।
नोटः उत्तर में लालबहादुर शास्त्री, नेल्सन मंडेला, मार्टिन लूथर किंग जैसे राजनीतिक नेताओं के उदाहरणों का उपयोग ईमानदारी और अखंडता का समर्थन करने के लिये कर सकते हैं।
To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.
Print