यह बताएँ कि अंतरात्मा (conscience) प्रशासनिक अधिकारियों के लिये किस प्रकार नैतिक मार्गदर्शक के रूप में कार्य करती है?
08 Aug, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्नअंतरात्मा सही और गलत की पहचान करने की आंतरिक या अंतःप्रज्ञात्मक शक्ति है। यह अनिवार्य रूप से तार्किक निष्कर्ष का परिणाम नहीं है बल्कि यह पारिवारिक पृष्ठभूमि, सामाजिक स्थिति,धर्म या संस्कृति से भी प्रभावित हो सकती है। मनोविज्ञान के अनुसार, जब किसी व्यक्ति का कोई कार्य नैतिक मूल्यों के विपरीत परिणाम देता है तो अंतरात्मा उस व्यक्ति में पश्चाताप की भावना को जन्म देती है। किन्तु जब हमारे कार्य, विचार और अभिव्यक्ति नैतिक मूल्यों के अनुरूप परिणाम देते हैं तो इससे खुशी की भावनाएँ उत्पन्न होती हैं।
अंतरात्मा नैतिक मार्गदर्शक के रूप में-
उल्लेखनीय है कि अंतरात्मा कानून, नियम, विनियम आदि के अभाव में निर्णय लेने की आज़ादी प्रदान करता है किंतु प्रत्येक अधिकारी को यह सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिये कि उसकी अंतरात्मा द्वारा किया गया निर्णय एक तार्किक परिणति पर पहुँचे।