नागरिक घोषणा-पत्र (CITIZEN CHARTER ) क्या है? इसके कौन-कौन से अवयव हैं?
16 Aug, 2017 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्ननागरिक घोषणा-पत्र एक ऐसा व्यवस्थित दस्तावेज़ है जो किसी संगठन द्वारा मुहैया कराई जा रही सेवाओं, उनके गैर-भेदभावपूर्ण वितरण, पहुँच, शिकायत निवारण तंत्र, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता के संबंध में नागरिक केंद्रित प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है। साथ ही इसके अंतर्गत संगठन द्वारा अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिये नागरिकों से संबंधित अपेक्षाओं को शामिल किया जाता है। उल्लेखनीय है कि यहाँ नागरिक का तात्पर्य केवल नागरिक नहीं अपितु उस संगठन के हितधारकों में शामिल नागरिक, अन्य संगठन, मंत्रालय, विभाग या प्रशासनिक इकाई आदि से है।
एक अच्छे नागरिक घोषणा-पत्र में निम्नलिखित अवयव हो सकते हैं: