एक स्वस्थ और बेहतर समाज के निर्माण के लिये व्यक्ति का मानवीय मूल्यों से युक्त होना परम आवश्यक है, वहीं मानवीय मूल्यों से युक्त समाज ही बेहतर मूल्यों से युक्त व्यक्ति का निर्माण कर सकता है। टिप्पणी करें।
09 Oct, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्नभूमिका में:-
मूल्यों को स्पष्ट करते हुए उत्तर प्रारंभ करें।
विषय-वस्तु में:-
प्रश्न के मूल भाव को समझते हुए समाज और व्यक्ति एक-दूसरे के मूल्यों के विकास में किस प्रकार सहायक हैं, इस पर चर्चा करें, जैसे:
इसी प्रकार जब व्यक्ति परिपक्व हो जाता है तो वह स्वयं मूल्यों के विकास का कारक बन जाता है, जैसे:
अंत में प्रश्नानुसार संक्षिप्त, संतुलित एवं सारगर्भित निष्कर्ष लिखें।
नोट: निर्धारित शब्द-सीमा में उत्तर को विश्लेषित करके लिखें।