- फ़िल्टर करें :
- सैद्धांतिक प्रश्न
- केस स्टडीज़
-
प्रश्न :
आप किसी ज़िले में ज़िला आपूर्ति अधिकारी के पद पर तैनात हैं। एक दिन आपको सूचना मिलती है कि आपके ज़िले में मिड-डे-मील का खाना खाकर सैकड़ों बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। ज़िले के जिस क्षेत्र में यह घटना हुई है, वहाँ का स्थानीय राजनेता, जो सत्तापक्ष का बाहुबली नेता है, आप पर संबंधित विद्यालय के बारे में कोई भी नकारात्मक रिपोर्ट न बनाने के लिये दबाव डालता है। ऐसी स्थिति में आप क्या प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे?
22 Sep, 2017 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्नउत्तर :
ज़िला आपूर्ति अधिकारी के रूप में मेरा कर्त्तव्य बनता है कि बिना किसी दबाव में आए निष्पक्ष जाँच करूँ। विषाक्त भोजन अपने-आप में एक गंभीर मामला है, परंतु जब अपराध बच्चों के प्रति होता है तो मामले की गंभीरता और भी बढ़ जाती है। इस स्थिति में मेरी प्रतिक्रिया इस प्रकार होगी-
- त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल से सबूत इकट्ठे करना ताकि लापरवाही बरतने वाले को सबूत नष्ट करने का मौका न मिल पाए।
- मिड-डे-मील का भोजन उपलब्ध कराने वाली पूरी श्रृंखला का निरीक्षण करना। प्राचार्य, ग्राम प्रधान, भोजन सामग्री का सप्लायर, रसोइया सभी से कड़ी पूछताछ ताकि सच सामने लाया जा सके।
- राजनीतिक दबाव से निपटने के लिये उच्च अधिकारियों को दबाव के विषय में जानकारी दूँगा, साथ ही बिना राजनेता का नाम लिये मीडिया में भी राजनीतिक दबाव का उल्लेख करूँगा।
- गलती किस स्तर पर हुई है इसका पता लगाकर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा करूँगा तथा प्रक्रिया में सुधार का सुझाव भी दूँगा।
- प्रयास करूँगा कि सोशल ऑडिट की व्यवस्था सुचारु रूप से स्थापित हो जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.
Print