नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    विचार और व्यवहार, किसी व्यक्ति की अभिवृत्ति से संबंधित हैं और ये आपस में एक-दूसरे को महत्त्वपूर्ण रूप से प्रभावित करते हैं। टिप्पणी करें।

    15 Oct, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्न

    उत्तर :

    भूमिका में:-

    विचार और व्यवहार का संबंध अभिवृत्ति के साथ बताते हुए उत्तर प्रारंभ करें।

    विषय-वस्तु में:-

    अभिवृत्ति कैसे इनके निर्धारण में भूमिका निभाती है और विचार तथा व्यवहार कैसे अभिवृत्ति का निर्माण करते हैं इसका उल्लेख करें, जैसे :

    • जिस प्रकार व्यवहार और विचार अभिवृत्ति को प्रभावित करते हैं, वैसे ही अभिवृत्ति भी विचार और व्यवहार को प्रभावित करती है।
    • उदाहरणस्वरूप, यदि कोई व्यक्ति नशे के प्रति सकारात्मक अभिवृत्ति रखता है तो उसके विचार और व्यवहार उस व्यक्ति, जो कि नशे को गलत प्रवृत्ति मानता है, के प्रति नकारात्मक हो जाते हैं और वह नशे के संबंध में सकारात्मक तर्क प्रस्तुत करता है। 
    • विचार एवं व्यवहार और अभिवृत्ति एक-दूसरे को महत्त्वपूर्ण रूप से प्रभावित करते हैं किंतु कुछ अध्ययन इस संबंध पर संदेह व्यक्त करते हैं। ऐसे दो अध्ययन हैं : 
      ♦ 1930 के आरंभिक वर्षों में लॉपियर द्वारा अमेरिका में चीनी जोड़ों के संबंध में किया गया अध्ययन।
      ♦ कोरे द्वारा परीक्षा में धोखाधड़ी करने के लिये विद्यार्थियों की अभिवृत्ति संबंधी अध्ययन।
    • इन दोनों अध्ययनों में विचार, व्यवहार और अभिवृत्ति में नकारात्मक संबंध देखने को मिला।

    अंत में प्रश्नानुसार संक्षिप्त, संतुलित एवं सारगर्भित निष्कर्ष लिखें।

    नोट: निर्धारित शब्द-सीमा में उत्तर को विश्लेषित करके लिखें।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow