आपको महाविद्यालय नियोजन अवसर पर संचालन कार्य का प्रभारी बनाया गया है। आपके साथ दो साथी इस अवसर का प्रचार करने के लिये हैं जो कि इस अवसर के लिये वित्तीय रीढ़ के समान हैं। सुश्री ‘अ’ अपने अंतर्वैयक्तिक कौशल के लिये और कार्य पूरा करा लेने के लिये चर्चित है। बीते वर्ष उन्होंने सर्वोत्तम फ्रेशर पार्टी का संचालन किया था लेकिन उन पर वित्तीय कुप्रबंधन का आरोप लगा था और यह कुछ हद तक सही भी था। वह इन दावों को अस्वीकार भी नहीं करती और इस अवसर को किसी भी कीमत पर सफल बनाने के लिये वो किसी भी सीमा तक जाने को तैयार है चाहे गलत हो या सही। वहीं सुश्री ‘ब’ बहुत ईमानदार और अंतर्मुखी हैं। अपनी ईमानदारी के कारण वे फैकल्टी सदस्यों के मध्य भी सम्मानित हैं लेकिन उन्होंने कभी किसी बड़े स्तर का आयोजन नहीं किया। आपके महाविद्यालय की प्रतिष्ठा दाँव पर है और यह आपके सहकर्मियों के जीवन और पेशेवर कॅरियर का विषय है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिये आपके समक्ष बहुत दबाव है।इस परिस्थिति की समीक्षा कीजिये। आप किसे चुनेंगे और क्यों?
13 Dec, 2017 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्नमुद्दाः कुशल और भ्रष्ट बनाम कम कुशल और ईमानदार के मध्य चुनाव का।
तथ्यः
मैं, कालेज रोज़गार (Placement) उत्सव का प्रभारी हूँ। अतः उत्सव के सफल, ईमानदारी पूर्वक क्रियान्वयन हेतु जो कालेज की प्रतिष्ठा हेतु अनिवार्य है, श्रीमती 'B' का चुनाव मार्केटिंग प्रभारी हेतु करूँगा। इस निर्णय के निम्नलिखित कारण हैं।
इस प्रकार श्रीमती B के चुनाव से वित्तीय ईमानदारी, सत्यनिष्ठा का मार्ग प्रशस्त होगा। साथ ही भविष्य के कार्यक्रमों हेतु यह मूल्य-आधारित प्रणाली को विकसित करने में सहायता देगा।