एक कनिष्ठ कर्मचारी अपनी वृद्ध माँ की देखभाल के लिये विशेष छुट्टी के बाद काम पर वापस लौटी है। वित्तीय कारणों से इसे पूर्णकालिक तौर पर काम करने की आवश्यकता है। उसे घर में अपनी माँ की देखभाल के लिये प्रबंधन करने के कारण कठिनाइयाँ हो रही हैं जिससे उसे कई मिटिंग में (जो प्रायः प्रतिदिन के आरंभ में होती हैं) से अनुपस्थित रहना पड़ रहा है और जल्दी ही कार्य बंद कर देना पड़ता है। वह अपने कार्य में बहुत दक्ष है लेकिन उसकी अनुपस्थिति के कारण उस पर दबाव बन रहा है और उसके सहकर्मियों पर काम का बोझ और बढ़ गया है। आप उसके प्रबंधक हैं और आपको ज्ञात है कि दैनंदिन काम की गति पर दबाव आ रहा है। उसके एक पुरुष सहकर्मी ने ऐसी टिप्पणी करने भी शुरू कर दिये हैं कि "औरत का स्थान घर में है" और प्रत्येक अवसर पर उसे नीचा दिखाता है, जिससे वह और अधिक तनाव में आ रही है। आप इस परिस्थिति में क्या कदम उठाएंगे? कारण बताइये।
12 Feb, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्नउपरोक्त परिस्थिति में मै निन्न्लिखित कदम उठाऊंगा।
इस प्रकार पूरे प्रकरण में मैं निष्पक्षता, वस्तुनिष्ठता जैसे मूल्यों के साथ अपनी भावनात्मक बुद्धिमत्ता का प्रयोग करूंगा। इसके साथ अपने क्षेत्राधिकार में कनिष्ठ सदस्या को सहयोगपूर्ण वातावरण प्रदान कर एक अच्छी कार्यसंस्कृति के विकास का प्रयास करूंगा।