आपकी नियुक्ति एक ज़िले में ज़िलाधिकारी के रूप में होती है। आपको जानकारी मिलती है कि जिले के कुछ कस्बों में ट्रांसजेंडरो द्वारा लोगों से जबरन पैसे मांगे जाते हैं और पैसे नहीं देने पर वे लोगों के साथ गाली-गलौज व दुर्व्यवहार करते हैं। साथ ही आपको यह भी जानकारी मिलती है कि इनमें से कई ट्रांसजेंडर वेश्यावृत्ति में भी संलिप्त हैं। उपरोक्त परिस्थिति ने सामाजिक समस्याओं के साथ-साथ स्वास्थ्य चिंताओं को भी जन्म दिया है। (a) आप इस समस्या को किस रूप में देखते हैं? (b) उपरोक्त परिस्थिति से निपटने के लिये आप कौन-से कदम उठाएंगे? (c) ट्रांसजेंडरों की बेहतरी के लिये कौन-से कदम उठाए जाने की आवश्यकता है?
26 Feb, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्न(a) यह एक अत्यंत ही जटिल समस्या है। साथ ही यह एक सामाजिक समस्या, कानून-व्यवस्था व यौन रोगों से संबंधित स्वास्थ्य की समस्याओं को जन्म देती है।
इस समस्या के मूल में लोगों की विकृत मानसिकता है। परंपरागत रूप से किन्नरों/ट्रांसजेंडरों को समाज में एक दोयम दर्जा मिला हुआ है। परिवार व समाज द्वारा वे सदैव बहिष्कृत किये गए हैं। उनके पास शिक्षा व रोजगार के अवसर न के बराबर होते हैं। ऐसे में वे जीवनयापन के लिये भिक्षावृत्ति और वेश्यावृत्ति जैसे कृत्यों में सम्मिलित हो जाते हैं। इसलिये इस समस्या को समग्र रूप में देखे जाने की आवश्यकता है।
(b) दी गई परिस्थिति में सबसे पहले मैं आम लोगों को होने वाली परेशानियों को कम करने का प्रयास करुंगा। इसके तहत अवैध पैसे की मांग को रोकने के लिये पुलिस द्वारा नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था करवाऊँगा और नजदीकी पुलिस चौकी को इस संबंध में विशेष निर्देश दूँगा।
किन्नरों/ट्रांसजेंडरों के लिये कुछ संभावित रोजगार की व्यवस्था करवाने का प्रयास करुंगा। इस संबंध में ट्रांसजेंडरों के लिये कार्य करने वाले एन.जी.ओ. की मदद ली जा सकती है। किन्नरों को छोटे उद्यमों को चलाने के लिये भी प्रशिक्षित किया जा सकता है। स्वयं सहायता समूह की मदद से उनके लिये वित्त की भी व्यवस्था की जा सकती है।
यौन रोगों की जाँच के लिये कैंप लगाने का प्रयास करुंगा और इस संबंध में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का प्रयास करुंगा। इस प्रकार समस्या के समाधान के लिये एक समन्वित दृष्टिकोण अपनाने का प्रयास करुंगा।
(c) ट्रांसजेंडरों की बेहतरी के लिये एक समन्वित दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है जिसमें विभिन्न वर्गों की अपनी भूमिका है। इसे हम निम्नलिखित रूपों में देख सकते हैं: