- फ़िल्टर करें :
- सैद्धांतिक प्रश्न
- केस स्टडीज़
-
प्रश्न :
आपके अनुसार स्वतंत्रता क्या है? क्या आपको लगता है कि आप एक स्वतंत्र जीवन जी रहे हैं? अपने उत्तर के पक्ष में तर्क प्रस्तुत करें।
27 Feb, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्नउत्तर :
उत्तर की रूपरेखा:
- स्वतंत्रता का अर्थ
- उदाहरण के माध्यम से बताएँ की आप एक स्वतंत्र जीवन जी रहें हैं
मेरे विचार में स्वतंत्रता का अर्थ बंधनों से मुक्त होना है। एक व्यक्ति का अपने सोच-विचार, निर्णय और कृत्यों पर किसी प्रकार के बाह्य दबावों से मुक्त होना स्वतंत्रता है। स्वतंत्रता व्यक्ति को अपनी क्षमताओं के अनुरूप पूर्ण विकास का अवसर प्रदान करती है।
परंतु स्वतंत्रता की भी अपनी एक निश्चित सीमा है। कहा भी गया है कि आपकी स्वतंत्रता वहाँ समाप्त होती है, जहाँ से दूसरों की स्वतंत्रता बाधित होती है। अर्थात् किसी भी व्यक्ति की स्वतंत्रता असीमित नहीं है क्योंकि एक व्यक्ति की असीमित स्वतंत्रता अन्य व्यक्तियों की स्वतंत्रता को कुप्रभावित कर सकती है। अतः सबको समान स्वतंत्र अधिकार प्राप्त हो इसलिये व्यक्ति की स्वतंत्रता की कुछ सीमाएँ निर्धारित की जानी चाहिये।
मुझे लगता है कि मैं एक स्वतंत्र जीवन जी रहा हूँ। मेरा जन्म एक स्वतंत्र देश में हुआ है। संविधान से मुझे अपने मौलिक अधिकारों की गारंटी प्राप्त हुई है। मुझे अपना करियर, जीवनशैली, देश में कही भी निवास करने आदि की स्वतंत्रता प्राप्त है।
फिर मुझे सरकार चुनने, धर्म, आस्था, विश्वास आदि की भी स्वतंत्रता प्राप्त हुई है। मुझे सोचने-विचारने, बोलने आदि की भी स्वतंत्रता प्राप्त हुई है। अतः मुझे लगता है कि अब तक मैने एक स्वतंत्र जीवन व्यतीत किया है।
To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.
Print