- फ़िल्टर करें :
- सैद्धांतिक प्रश्न
- केस स्टडीज़
-
प्रश्न :
अभिवृत्ति के अर्थ को स्पष्ट करते हुए इसकी प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख करें।
15 Mar, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्नउत्तर :
अभिवृत्ति का सामान्य अर्थ किसी मनोवैज्ञानिक विषय (अर्थात् व्यक्ति, वस्तु, समूह, विचार, स्थिति या कुछ और जिसके बारे में भाव आ सके) के प्रति सकारात्मक या नकारात्मक भाव की उपस्थिति है। उदाहरण के लिये वर्तमान भारत में पश्चिमी संस्कृति और ज्ञान के प्रति सकारात्मक अभिवृत्ति है, जबकि पारंपरिक तथा रूढि़वादी मान्यताओं के प्रति आमतौर पर नकारात्मक अभिवृत्ति दिखाई पड़ती है।
अभिवृत्ति की प्रमुख विशेषताएँ:
- अभिवृत्तियों को सामान्यतः सीखा जाता है अर्थात् ये सामान्यतः जन्मजात नहीं होती है। परंतु आनुवंशिक कारकों के प्रभाव के कारण ये सीमित रूप से जन्मजात भी हो सकती है।
- अभिवृत्ति अनिवार्यतः किसी मनोवैज्ञानिक विषय से संबंधित होती है।
- अभिवृत्ति अपेक्षाकृत स्थायी होती है। एक बार बनने के बाद यह आसानी से परिवर्तित नहीं होती है।
- अभिवृत्ति में व्यक्ति को प्रेरित करने की क्षमता होती है। जैसे- यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के प्रति सकारात्मक अभिवृत्ति रखता है तो वह उसके जैसा बनने के लिये प्रेरित हो सकता है।
- अभिवृत्ति में सामान्यतः तीन तत्त्व होते हैं- संज्ञानात्मक, भावनात्मक व व्यवहारात्मक।
- विभिन्न अभिवृत्तियों की तीव्रता भिन्न-भिन्न होती है।
To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.
Print