- फ़िल्टर करें :
- सैद्धांतिक प्रश्न
- केस स्टडीज़
-
प्रश्न :
निम्नलिखित पर चर्चा करें: i. व्यापारिक नैतिकता ii. मीडिया नैतिकता
03 Apr, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्नउत्तर :
i. व्यापारिक नैतिकता
नैतिकता का यह रूप कारोबारी माहौल में पैदा हुए नैतिक सिद्धांतों और नैतिक समस्याओं की जाँच करता है तथा उसके संदर्भ में कुछ मानकों की स्थापना करता है। यह व्यवसाय के आचरण से जुड़े सभी पहलुओं पर लागू होता है और व्यक्तियों एवं व्यापार संगठनों के आचरण के लिये समग्र रूप से प्रासंगिक है।
व्यापारिक नैतिकता से जुड़े मुद्देः
- लेखांकन संबंधी नीतिशास्त्र।
- मानव संसाधन प्रबंधन का नीतिशास्त्र।
- बिक्री और विपणन संबंधी।
- उत्पादन संबंधी।
- बौद्धिक सम्पदा, ज्ञान और कौशल से जुड़े मुद्दे।
- परस्पर विरोधी हित-कर्मचारी के परिप्रेक्ष्य में व्यावसायिक उद्यम, समाज और शेयरधारक।
- अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और आर्थिक प्रणाली से जुड़े मुद्दे।
उपर्युक्त नैतिक मुद्दों का समाधान नैतिकता से जुड़ी नीतियों का अधिक व्यापक अनुपालन और नैतिकता संबंधी कार्यक्रम, आचार अधिकारी की नियुक्ति, स्थिरता पहल, शैक्षिक अनुशासन इत्यादि द्वारा संभव है।
ii. मीडिया नैतिकता
मीडिया एथिक्स, अनुप्रयुक्त नैतिकता का एक उपभाग है, जो प्रसारण मीडिया, फिल्म, थियेटर, कला, प्रिंट मीडिया और इंटरनेट को शामिल करते हुए मीडिया के विशिष्ट नैतिक सिद्धांतों और मानकों से जुड़ा है।
मीडिया एथिक्स से जुड़े मुद्देः
- आचरण, भूमिका और मास मीडिया विशेषकर ‘पत्रकारिता नीति’ और ‘विज्ञापन नैतिकता की सामग्री’ के लिये नैतिक सिद्धांत और मूल्यों से जुड़े मुद्दे।
- समाचार कवरेज के संबंध में, जैसे- निष्पक्षता, वस्तुनिष्ठता, संतुलन, पूर्वाग्रह, गोपनीयता और सार्वजनिक हित इत्यादि।
- संस्थागत स्तर से जुड़े मुद्दे, जैसे- मीडिया स्वामित्व और नियंत्रण, व्यावसायीकरण, जवाबदेही, राजनीति-मीडिया गठजोड़ विनियमन (जैसे सेंसरशिप) आदि।
उपर्युक्त मीडिया से जुड़े नैतिक मुद्दों को प्रभावी नीतिशास्त्रीय संहिता तथा आचरण संहिता, नियमों, विनियमों और कानून इत्यादि द्वारा हल किया जा सकता है।
To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.
Print