स्पष्ट कीजिये कि आचारनीति समाज और मानव का किस प्रकार भला करती है।
16 Apr, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्न
उत्तर की रूपरेखा:
|
अगर इस विचार को निर्विवाद मान लें कि हर व्यक्ति सुख की आकांक्षा रखता है तो हमें यह भी स्वीकार करना होगा कि बिना किसी नियंत्रण के ‘अपने-अपने’ सुखों के निर्धारण और उसकी प्राप्ति के तरीकों में व्यापक भिन्नता होगी, परिणामतः एक व्यापक संघर्ष का जन्म होगा जो अंततः बलशाली के पक्ष में झुक जाएगा। इससे एक प्रकार की अराजकता उत्पन्न होगी, जो मानव और समाज दोनों के अस्तित्व पर संकट उत्पन्न करेगी। इसी भयावह और अराजक स्थिति से बचने के लिये जिन अनेक व्यवस्थाओं का निर्माण हुआ, उनमें ‘आचारनीति’ एक महत्त्वपूर्ण तत्त्व है। मानव और समाज कल्याण के संदर्भ में आचारनीति के महत्त्व को निम्नांकित बिंदुओं के माध्यम से व्यक्त किया जा सकता हैः