भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय बाद क्रिकेट मैच खेला जाना है, जो कि कूटनीतिक दृष्टि से दोनों देशों के मध्य संबंध सुधारने के लिये अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। आपको हाल में भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया है। मैच से एक दिन पहले आप अपने टीम के सदस्यों के बीच मैच फिक्सिंग को लेकर चर्चा सुनते हैं। कुछ समय बाद आपकी टीम का कप्तान आपको 1 करोड़ का ऑफर देता है तथा ऑफर स्वीकार न करने पर आपको टीम से बाहर निकालने की धमकी देता है। आप लंबे समय की मेहनत के बाद योग्यता के आधार पर टीम में चुने गए हैं और आप इस मौके को किसी भी हाल में खोना नहीं चाहते। साथ ही, आपके परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमज़ोर है। प्रथमतः आप चुप रहने का फैसला करते हैं किंतु आपका अंतःकरण इसको स्वीकार करने के लिये तैयार नहीं है। (a) आपके पास कौन-कौन से विकल्प हैं? (b) विभिन्न विकल्पों के गुण-अवगुण बताते हुए उच्चतम विकल्प बताएँ।
24 Apr, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्नकेस स्टडी में दी गई परिस्थितियों के अनुसार मेरे पास निम्न विकल्प होंगेः
(b) विभिन्न विकल्पों के गुण-अवगुण बताते हुए उच्चतम विकल्प बताएँ।
विकल्प (1): चूँकि मेरी आर्थिक स्थिति कमज़ोर है। अतः ऑफर की गई राशि से मेरी इस समस्या का हल हो जाएगा। किंतु मैं इस विकल्प को स्वीकार नहीं कर सकता क्योंकि एक तरफ यह मेरी सत्यनिष्ठा और गरिमा एवं अन्तःकरण के मूल्यों के विरुद्ध है। वहीं, दूसरी ओर यह प्रत्यक्षतः भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का उल्लंघन करता है।
विकल्प (2): यह विकल्प चुनने से यद्यपि मेरी आर्थिक समस्या को हल करने का मौका हाथ से निकल जाएगा किंतु मेरी अंतरात्मा और मेरे मूल्यों को बनाए रखा जा सकेगा। किंतु यह विकल्प भी गलत है। किसी मामले में निष्क्रिय हो जाना, जो कि नैतिक मूल्यों के विरुद्ध हो, तो भी अपने आप में एक भ्रष्ट गतिविधि है।
विकल्प (3): हाँ यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। मैं अनुनय का प्रयोग करते हुए बताऊंगा कि यह कार्य करना भ्रष्ट गतिविधि है और यदि यह बात लीक हो जाती है तो सबका कॅरियर बर्बाद हो सकता है। यद्यपि यह कार्य आसान लगता है किंतु वास्तव में यह बहुत ही मुश्किल विकल्प है। चूँकि कप्तान पहले से ही निर्णय ले चुका है और उसने कहा भी है कि यदि में ऑफर स्वीकार नहीं करता हूँ तो टीम से निकाल दिया जाऊंगा। अतः यह विकल्प भी संभव नहीं है।
विकल्प (4): यह विकल्प सर्वोत्तम होगा। इससे मामले को गुप्त भी रखा जा सकेगा और उचित कार्यवाही भी संभव है। यद्यपि यहाँ यह भी अनुमान लगाया जा सकता है कि वरिष्ठ पदाधिकारियों के इशारे पर ऐसा हो रहा हो, किंतु संभावनाओं के आधार पर निर्णय संभव नहीं है।
विकल्प (5): मेरे पास यह भी विकल्प है कि इससे मैं मीडिया और देश में अच्छी छवि बना सकता हूँ। इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे गलत कार्यों का विरोध करें। किंतु, चूँकि यह भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है तथा किसी भी असामान्य स्थिति में रिश्ते और बिगड़ सकते हैं। अतः मैं इस विकल्प को नहीं चुनूंगा।