- फ़िल्टर करें :
- सैद्धांतिक प्रश्न
- केस स्टडीज़
-
प्रश्न :
आप एक दवा निर्माता कंपनी में कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। कुछ ही दिनों पूर्व से लोग डेंगू के प्रकोप के कारण मृत्यु का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में डेंगू की रोकथाम के लिये किसी विशेषीकृत टीके की मांग बढ़ती जा रही है। आपकी कंपनी डेंगू की रोकथाम के लिये टीका तैयार करने का निर्णय लेती है। कुछ दिनों के बाद आपको पता चलता है कि आपकी कंपनी गरीब लोगों को इलाज़ का लालच देकर अवैध रूप से टीके का परीक्षण कर रही है जिसके परिणामस्वरूप कुछ लोगों की मृत्यु हो चुकी है और उनको पर्याप्त मुआवज़ा भी नहीं दिया जा रहा है। आप जब अपने सीनियर्स से बात करते हैं तो वे आपसे चुप रहने को कहते हैं। इसके अलावा, आपको पता चलता है कि इसके पीछे बड़ा तंत्र कार्य कर रहा है। (a) ऐसी स्थिति में आपकी क्या-क्या कार्रवाइयाँ होगी? (b) सभी कार्रवाइयों के गुणों-अवगुणों का उल्लेख करते हुए बताएँ कि आपकी सर्वोत्तम कार्रवाई क्या होगी?
28 Apr, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्नउत्तर :
(a) ऐसी स्थिति में आपकी क्या-क्या कार्रवाइयाँ होगी?
केस स्टडी में दी गई परिस्थितियों के अनुसार मेरे पास कार्रवाई के निम्नलिखित विकल्प होंगेः
- जो कुछ हो रहा है और जो सीनियर्स कह रहे हैं, उनकी बातों को मानते हुए, चुप रहूंगा।
- मैं इस संबंध में लोगों को जागरूक करूंगा और कंपनी के विरुद्ध आंदोलन करने के लिये लोगों को उकसाऊंगा।
- राष्ट्रीय/राज्य मानवाधिकार आयोग को इस बारे में सूचित करूंगा।
- राष्ट्रीय ड्रग मानक नियंत्रण संगठन को अपनी रिपोर्ट गुप्त तरीके से भेजूंगा।
- मीडिया और मानवाधिकारों के लिये कार्य करने वाले संगठनों को सूचित करूंगा।
(b) सभी कार्रवाइयों के गुणों-अवगुणों का उल्लेख करते हुए बताएँ कि आपकी सर्वोत्तम कार्रवाई क्या होगी?
विकल्प (1): इससे मैं किसी भी ऐसी कार्रवाई से बच सकूंगा जो मेरे कॅरियर के लिये अशुभ हो। इसके अलावा, दवा की आवश्यकता को देखते हुए, ऐसे परीक्षणों से कंपनी जल्द सफलता प्राप्त कर सकती है, जो बहुत से लोगों की जान बचा सकती है। किंतु गलत कार्य में साथ देना खुद को अनैतिक कार्यों में सहयोगी बनाना है। यह मेडिकल एथिक्स के विरुद्ध है।
विकल्प (2): यह एक सही विकल्प हो सकता है क्योंकि लोगों को दवा परीक्षणों के वास्तविक प्रभावों के बारे में जानकारी नहीं दी गई। इससे उन्हें उचित मुआवजा प्राप्त हो सकेगा तथा कंपनी के विरुद्ध उचित कार्रवाई हो सकेगी।
किंतु यह विकल्प चुनना सीधे-सीधे कंपनी के विरुद्ध खड़ा होना है, जो न केवल कॅरियर को दाँव पर लगा देगा बल्कि आवश्यक दवा के निर्माण की प्रक्रिया को भी समाप्त कर सकता है।
विकल्प (3): इस विकल्प को चुनने से लोगों के मानवाधिकारों का संरक्षण हो सकेगा किंतु इस विकल्प की अपनी सीमा है। यह प्रत्यक्षतः दवा परीक्षण को नियंत्रित नहीं कर सकता।
विकल्प (4): यह एक उचित विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें दवा के परीक्षण संबंधी प्रक्रिया में खामियाँ हैं। यदि सही कानून का पालन किया जाता है तो यह कंपनी और लोगों दोनों की दृष्टि से उचित विकल्प होगा।
विकल्प (5): यद्यपि में विकल्प (4) को ही चुनूंगा किंतु जैसी केस स्टडी में संभावना व्यक्त की गई है कि इसके पीछे एक बड़ा तंत्र कार्य कर रहा है, तो संभव है विकल्प (4) कार्य न करे। अंततः मैं विकल्प (5) चुनूंगा ताकि वास्तविकता लोगों के सामने आ सके।
To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.
Print