आपको हाल ही में जयपुर (राजस्थान) का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। नियुक्ति के बाद आपको लगातार वेश्यावृत्ति, चाइल्ड पोर्नोग्राफी और महिला एवं बच्चों की तस्करी की सूचना मिलती है। आपने इस संबंध में कार्रवाई के लिये कई प्रयास किये किंतु कोई ठोस नतीजा प्राप्त करने में असफल रहे हैं। कुछ दिनों बाद आपको पता चलता है कि इसमें आपके विभाग के ही कुछ कर्मचारियों का सहयोग है, जिससे छापामारी से पहले ही इस कार्य में संलिप्त लोगों को जानकारी मिल जाती है। अंततः आप गुप्त रूप से छानबीन करने का फैसला लेते हैं। इसी दौरान आपको पता चलता है कि इन कार्यों में संलग्न मुख्य व्यक्तियों में आपका एक घनिष्ठ मित्र भी है, जो किसी समय आपके साथ सिविल सेवा की तैयारी करता था। इसके अलावा, कुछ नेताओं के शामिल होने का भी पता चला है। (a) इस संबंध में आपकी कार्रवाई क्या-क्या होगी? (b) कार्रवाई के विभिन्न विकल्पों के गुणों-अवगुणों पर चर्चा करें।
25 Apr, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्न(a) इस संबंध में आपकी कार्रवाई क्या-क्या होगी?
दी गई परिस्थितियों के अनुसार मेरे पास निम्नलिखित विकल्प होंगेः
(b) कार्रवाई के विभिन्न विकल्पों के गुणों-अवगुणों पर चर्चा करें।
विकल्प (1): चूँकि इसमें मेरा दोस्त जो उच्च शिक्षा प्राप्त है, शायद किसी मजबूरी में ही ऐसी गतिविधियों में शामिल हुआ है। इसके अलावा, मेरे स्टाफ के कुछ लोग और नेता भी शामिल हैं, इन पर कोई कार्रवाई मेरे कॅरियर और फैमिली के लिये घातक हो सकती है। अतः यह मेरे लिये अच्छा विकल्प है। किंतु यह विकल्प निष्क्रियता का सूचक है और इससे पराजयवाद की गंध आती है। ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर निष्क्रियता बरतना समाज में गलत गतिविधियों को बढ़ावा देने जैसा है, अतः मैं यह विकल्प स्वीकार नहीं करूंगा।
विकल्प (2): इस विकल्प को चुनने से यद्यपि मैं दोस्त, स्टॉफ और नेताओं की नज़रों में अच्छा बन जाऊंगा किंतु यह सही नहीं होगा। कुछ लोगों पर कार्रवाई करना समस्या का समाधान नहीं है। अतः मैं यह विकल्प नहीं चुनूंगा।
विकल्प (3): यह मेरे लिये सही विकल्प होगा क्योंकि इससे मैं नैतिक दुविधा से बच जाऊंगा। चूँकि मैं ऐसी गतिविधियों को स्वीकार नहीं कर सकता और मेरा ट्रांसफर हो जाता है तो मैं कोई भी असामान्य स्थिति से बच सकूंगा। लेकिन यह विकल्प प्रशासनिक और नैतिक मूल्यों के विरुद्ध है। यह परिहत की बजाय स्वार्थपरकता पर केंद्रित है। अतः मैं इस विकल्प को नहीं स्वीकार कर सकता।
विकल्प (4): यह मेरे लिये सर्वोत्तम विकल्प होगा। यद्यपि दोस्त उच्च शिक्षित है किंतु इस आधार पर उस पर कार्रवाई न करना ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करने के समान है। नेताओं पर ऐसी कार्रवाई राजनैतिक नैतिकता को बढ़ाने में सहयोग करेगी और कार्यालय के लोगों पर कार्रवाई कार्यस्थल पर नैतिकता को स्थापित करेगी।
अतः मैं संवैधानिक प्रावधानों और प्रशासनिक कोड ऑफ एथिक्स के अनुसार सभी पर एक साथ कार्रवाई करूंगा।