उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय की रिट अधिकारिता में अंतर को स्पष्ट करते हुए बताएँ कि किन संदर्भों में उच्च न्यायालय की रिट अधिकारिता अधिक विस्तृत है?
06 Feb, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 2 राजव्यवस्था
उत्तर की रूपरेखा:
|
उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय दोनों ही भारत की न्यायिक व्यवस्था के आधारभूत स्तंभ रहे हैं। इन्हें देश में न्यायिक व्यवस्था को बनाए रखने, व्यक्ति के मौलिक अधिकारों तथा संविधान के संरक्षण का दायित्व प्रदान किया गया है। इन्हीं दायित्वों के निर्वहन हेतु सर्वोच्च न्यायालय को अनुच्छेद 32 तथा उच्च न्यायालय को अनुच्छेद 226 के तहत रिट अधिकारिता प्रदान की गई है । इन दोनों के रिट अधिकारिता में निहित अंतर को निम्नलिखित रूपों में देखा जा सकता है।
प्रभाव क्षेत्र की दृष्टि से उच्च न्यायालय के रिट अधिकार अधिक व्यापक हैं। उच्चतम न्यायालय केवल मौलिक अधिकारों के संरक्षण हेतु रिट जारी कर सकता है जबकि उच्च न्यायालय अन्य वैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिये भी रिट जारी कर सकते हैं।