हाल ही के वर्षों में ‘वायु प्रदूषण’ ने एक गंभीर पर्यावरणीय समस्या का रूप ले लिया है। इस समस्या के निदान हेतु नवाचार समाधानों का उल्लेख करें।
01 Apr, 2017 सामान्य अध्ययन पेपर 3 पर्यावरणवर्तमान में वायु प्रदूषण एक सर्वाधिक विकट पर्यावरणीय समस्या के रूप में उभरा है। केवल राजधानी दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में वायु प्रदूषण का स्तर अपने भयावह स्तर तक पहुँच चुका है। हाल में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के तकरीबन 90% से अधिक शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर निर्धारित मानकों की तुलना में काफी अधिक दर्ज किया गया है।
2015 में एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) ग्रीनपीस इंडिया द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश के 168 शहरों में से 154 शहरों की वायु में प्रदूषक कणों की मात्रा राष्ट्रीय औसत से अधिक थी। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की राष्ट्रीय व्यापक वायु गुणवत्ता मानकों (National Ambient Air Quality Standards) रिपोर्ट के अनुसार भारत में राजधानी दिल्ली सर्वाधिक प्रदूषित शहर है।
चूँकि, प्रदूषण एक राष्ट्रीय समस्या है, इसलिये इस समस्या के निदान के लिये निम्नलिखित उपाय किये जा सकते हैं-
इस प्रकार के उपायों से वायु प्रदूषण जैसी विकट समस्या से काफी हद तक बचा जा सकता है।