एकीकृत थियेटर कमांड (Integrated Theatre Command) क्या है तथा यह ‘संयुक्त ऑपरेशन’ (Joint Operation) से कैसे अलग है? एकीकृत थियेटर कमांड के गठन के मुद्दे पर सेना के तीनों अंगों में व्याप्त मतभेद को स्पष्ट करें।
15 May, 2017 सामान्य अध्ययन पेपर 3 आंतरिक सुरक्षारक्षा मंत्रालय द्वारा नियुक्त एक समिति ने भारतीय सशस्त्र बलों के तीन ‘एकीकृत थियेटर कमांड’ (उत्तरी, पश्चिमी और दक्षिणी) तैयार करने की सिफारिश की।
एकीकृत थियेटर कमांड सुरक्षा की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण किसी भौगोलिक क्षेत्र के लिये एक कमांडर के अधीन तीनों सशस्त्र सेनाओं (बल सेना, वायु सेना और नौसेना) की एकीकृत कमांड है। इस तरह की कमांड का कमांडर तीनों सेनाओं के संसाधनों को समेकित रूप से प्रयोग करने में सक्षम होगा। यह कमांडर अपने कार्यों के लिये सेना के किसी अंग के प्रति जवाबदेह नहीं होगा एवं अपने कमांड को निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम एक ‘संयुक्त युद्धक बल’ (Cohesive Fighting Force) के रूप में विकसित करने के लिये प्रशिक्षित करने के लिये स्वतंत्र होगा। अपने कार्यों को पूरा करने के लिये आवश्यक संसाधनों को थियेटर कमांडर के नियंत्रण में रखा जाएगा ताकि ऑपरेशन के दौरान उसे किसी पर निर्भर न रहना पड़े।
यह संयुक्त ऑपरेशन से अलग है। संयुक्त ऑपरेशन में तीनों सेनाएँ अपने प्रभाव क्षेत्रों में विकसित होते हुए अपनी-अपनी स्वतंत्र पहचान कायम रखते हुए साथ-साथ काम करती हैं ताकि युद्ध के दौरान इस समन्वय के आधार पर सर्वोत्तम परिणाम हासिल किये जा सकें। दूसरी तरफ, एकीकृत कमांड में तीनों सेनाओं के सदस्य एक ही कमांडर के अधीन अपनी व्यक्तिगत सेवा पहचान का विलय कर कार्य करते हैं।
एकीकृत थियेटर कमांड के संदर्भ में तीनों सेनाओं में मतभेद क्यों है?
यद्यपि सरकार ने अभी तक इस संदर्भ में अपना मत स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन इस प्रकार के किसी भी निर्णय से पहले सेनाओं के तीनों अंगों से सलाह ज़रूर लेनी चाहिये एवं इसके निर्माण से पहले एक अधिकारी अथवा स्थायी अध्यक्ष की नियुक्ति की जानी चाहिये। यह प्रस्ताव पहली बार 2001 में लाया गया था लेकिन अभी तक इसे लागू नहीं किया गया है।