औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (Index of Industrial Production: IIP) क्या है? हाल ही में सरकार ने IIP एव WPI (Wholesale Price Incex) के संदर्भ में क्या बदलाव किये हैं? चर्चा करें।
18 May, 2017 सामान्य अध्ययन पेपर 3 अर्थव्यवस्थाऔद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) एक ऐसा सूचकांक है जो अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों, जैसे-खनन, विद्युत, विनिर्माण आदि के लिये संवृद्धि (growth) का विवरण प्रस्तुत करता है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) द्वारा जारी किया जाने वाला यह सूचकांक किसी चयनित अवधि के दौरान औद्योगिक उत्पादों की एक बास्केट के उत्पादन की मात्रा में अल्पावधि में होने वाले परिवर्तनों का मापन करता है। योजना आयोग के पूर्व सदस्य ‘सौमित्र चौधरी’ की अध्यक्षता में गठित समिति की सिफारिशों के आधार पर सरकार ने औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) एवं थोक मूल्य सूचकांक (WPI) में निम्नलिखित बदलाव किये हैं-
इस प्रकार, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक एवं थोक मूल्य सूचकांक के आधार वर्ष में बदलाव एक नियमित अभ्यास है जिन्हें समय-समय पर बदला जाता है ताकि इनसे संबंधित आँकड़ों को अद्यतन (Update) रखा जा सके।