कुल प्रश्नों की संख्या : 2
-
प्रश्न. "खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एक उभरता हुआ क्षेत्रक है जिसमें अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की क्षमता है।" फसल-उपरांत होने वाले नुकसान को कम करने तथा आय और रोज़गार को बढ़ाने में इसकी भूमिका पर चर्चा कीजिये। (150 शब्द)
सामान्य अध्ययन पेपर 3 अर्थव्यवस्था -
प्रश्न. ऊर्जा सुरक्षा में उपलब्धता, अभिगम, सामर्थ्य और पर्यावरणीय संधारणीयता शामिल है। इस तथ्य का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिये कि भारत की ऊर्जा स्रोत विविधीकरण रणनीति ऊर्जा सुरक्षा के इन आयामों को किस हद तक सुनिश्चित करती है। (250 शब्द)
सामान्य अध्ययन पेपर 3 पर्यावरण