कुल प्रश्नों की संख्या : 1
-
आप एक ऐसे शहर के पुलिस अधीक्षक हैं, जहाँ एक प्रमुख धार्मिक उत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में सीमित आधारभूत अवसंरचना वाले पवित्र स्थल पर दस लाख से अधिक तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है। सावधानीपूर्वक योजना बनाने के बावजूद, मुख्य मंदिर के प्रवेश द्वार के पास तीर्थयात्रियों की अचानक वृद्धि के कारण भगदड़ मच गई। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि बहुत अधिक जनहानि तथा कुछ लोग घायल हुए हैं।
मंदिर परिसर के आस-पास की संकरी गलियाँ भीड़भाड़ से भरी हुई हैं, जिससे आपातकालीन वाहनों का क्षेत्र तक पहुँचना मुश्किल हो जाता है। सोशल मीडिया पर झूठी अफवाहें तेज़ी से फैल रही हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भगदड़ की वजह आतंकवादी हमला था, जिससे लोगों में दहशत और सांप्रदायिक तनाव की संभावना बढ़ गई। अगले कुछ घंटों में आपकी कार्रवाई आगे की दुर्घटनाओं तथा स्थिति को और अधिक बढ़ने से रोकने में निर्णायक होगी।
1. इस मामले में शामिल प्रमुख हितधारकों की पहचान कीजिये।
सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़
2. आगे की दुर्घटनाओं को रोकने और भगदड़ के बाद की स्थिति को संभालने के लिये तत्काल क्या उपाय किये जाने चाहिये?
3. भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने और बड़ी सार्वजनिक सभाओं में सुरक्षा बढ़ाने के लिये लागू की जाने वाली दीर्घकालिक रणनीतियों पर चर्चा कीजिये।