कुल प्रश्नों की संख्या : 1
-
आप एक तटीय ज़िले के ज़िला कलेक्टर हैं। आपके ज़िले में 48 घंटों के भीतर एक भयंकर चक्रवात आने की आशंका है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें 150 किमी./घंटा की वायु की गति, भारी वर्षा और संभावित चक्रवाती लहरों की चेतावनी दी गई है। आपके ज़िले की आबादी लगभग 5 लाख है, जिसमें से 2 लाख लोग निचले तटीय क्षेत्रों में निवास करते हैं, जहाँ बाढ़ का खतरा अधिक है। ज़िले में सीमित निकासी केंद्र हैं, जबकि इतनी बड़ी संख्या में लोगों को कम समय में स्थानांतरित करना और रसद प्रदान करना महत्त्वपूर्ण चुनौती है। ज़िला अस्पताल निचले इलाके में स्थित हैं जहाँ 200 मरीज़ों की व्यवस्था है, जिनमें से 50 मरीज़ पहले से ही ICU में हैं। उन्हें स्थानांतरित करना जोखिम भरा होगा।
इसके अतिरिक्त एक बड़ा मछुआरा समुदाय है, जो अपनी नावों और घरों को छोड़ने के लिये अनिच्छुक है, क्योंकि उन्हें अपनी अनुपस्थिति में लूटपाट का भय है। उनमें से कई लोग मौसम के पूर्वानुमान की गंभीरता पर भी संदेह करते हैं, यदि विगत अनुभवों के आधार पर देखा जाए तो चक्रवात की चेतावनियाँ बड़ी घटनाओं में तब्दील नहीं हुई हैं।
- इस मामले में कौन-कौन से मुख्य हितधारक शामिल हैं?
- आप लोगों की सुरक्षा और निकासी सुनिश्चित करने के लिये तत्काल कौन-से कदम उठाएँगे, मूलतः उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों के लिये?
- आप अपने तटीय ज़िले में आपदा की तैयारी और लचीलेपन को बेहतर बनाने के लिये कौन-से दीर्घकालिक उपाय लागू कर सकते हैं?