कुल प्रश्नों की संख्या : 1
-
कई मामलों में आप एक राष्ट्रीयकृत बैंक में कार्यवाहक के रूप में कार्य कर रहे हैं। एक दिन आपकी एक नजदीकी सहकर्मी ने आपको बताया कि उसके पिताजी दिल की बीमारी से पीड़ित हैं और उन्हें बचाने के लिये तुरन्त ऑपेरशन की जरूरत है। उसने आपको यह भी बताया कि उसके पास कोई बीमा नहीं है और ऑपेरशन की लागत 10 लाख होगी। आप यह भी जानते हैं कि उनके पति नहीं रहे और वह निम्न-मध्यम-वर्ग परिवार से है। आप उसके हालात से सहानुभूति रखते हैं। हालाँकि सहानुभूति के अलावा आपके पास रकम देने के लिये संसाधन नहीं हैं।
कुछ सप्ताह बाद, आप उसके पिताजी की कुशलता के बारे में पूछते हैं और वह आपको उनके ऑपरेशन की सफलता के बारे में सूचित करती है कि उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। फिर उसने आपको गुप्त रूप से बताया कि बैंक मैनेजर इतने दयालु थे कि उन्होंने 10 लाख किसी के निष्क्रिय खाते से ऑपरेशन के लिये जारी कर दिए, इस वायदे के साथ कि यह गोपनीय होना चाहिये और जल्द-से-जल्द चुकाया जाए। उसने पहले ही रकम चुकाना शुरू कर दिया है और जब तक पूरी रकम चुकता नहीं हो जाती तब तक वह रकम भरती रहेगी।
A. इसमें कौन से नैतिक मुद्दे शामिल हैं?
सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़
B. नैतिकता के नजरिये से बैंक मैनेजर के व्यवहार का मूल्यांकन कीजिये।
C. इस हालात में आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी?