कुल प्रश्नों की संख्या : 1
-
डॉ. अंकुर शर्मा सर्जन हैं। वह एक पढ़े-लिखे परिवार से आते हैं। राहुल, उनका छोटा बेटा, 7 साल का है और कुछ परेशान करने वाले व्यवहार पैटर्न दिखा रहा है। राहुल को पिछले दो साल से जीव-जंतुओं को सताने और उन्हें कष्ट देने में मजा आ रहा है। यह सब तब शुरू हुआ जब वह तिलचट्टे और कीड़े जैसे कुछ कीड़े उठाता है और उन्हें ब्लेड से टुकड़े-टुकड़े करने में आनंद लेता है। परिवार खरगोशों सहित कुछ पालतू जानवरों को रखता है और कुछ दिनों पहले श्री शर्मा ने देखा कि लड़का उनके बगीचे के एकांत कोने में एक खरगोश को काट रहा है। जब तक श्री शर्मा ने हस्तक्षेप किया तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था और राहुल अपने खूनी हाथों को देखकर खुश हो रहा था। मिस्टर शर्मा ने बेशक बच्चे को डांटा लेकिन वे इस तरह के विकृत व्यवहार से होने वाली भीषण घटनाओं के बारे में चिंतित हैं।
1. माता-पिता को क्या कार्रवाई करनी चाहिये? निम्नलिखित विकल्पों में से चुनिये :
सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़
2. उन्हें बचकानी शरारतें समझकर घटनाओं को नजरअंदाज करना चाहिये।
3. उन्हें राहुल को जानवरों के प्रति दयालु व्यवहार करने और सभी रूपों में हिंसा से बचने की आवश्यकता समझानी चाहिये।
4. उन्हें परामर्श और इलाज के लिए राहुल को मनोचिकित्सक के पास ले जाना चाहिये।
5. जब राहुल अकेले हों तो उन्हें अपनी आंखों से ओझल नहीं होने देना चाहिये।