कुल प्रश्नों की संख्या : 1
-
रोहित ने, सरकार को उपलब्ध कराए गए सामान के बिलों का तेज़ी से भुगतान करके एक व्यापारी की मदद की है। चूँकि भुगतान बड़ा था ऐसे में रोहित की मदद ने व्यापारी को नकदी की कमी से बचने में सक्षम बनाया। व्यापारी इतना प्रभावित हुआ कि उसने रोहित को अपनी कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में उपहार भेजे। रोहित ने उन्हें लेने से मना कर दिया। इसके तुरंत बाद, रोहित अपने परिवार के साथ एक हिल स्टेशन जाता है जहाँ उस व्यवसायी का एक होटल है। वह व्यापारी को पहले ही बता देता है कि वह उसके होटल में रुकना चाहता है और उसी होटल में चेक इन भी करता है। होटल प्रबंधन, व्यवसायी के निर्देश पर, रोहित और उसके परिवार के साथ मेहमानों जैसा व्यवहार करता है और रोहित से भुगतान स्वीकार करने से भी इनकार कर देता है। यहाँ तक कि रोहित भी भुगतान करने की बहुत ज़िद नहीं करता है।
प्रश्न 1. मामले में शामिल नैतिक मुद्दों एवं दुविधाओं पर चर्चा कीजिये।
प्रश्न 2. यदि आप रोहित के स्थान पर होते तो आप कैसा व्यवहार करते? उन उपायों का सुझाव दीजिये जो आप अपनाते।
सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़