कुल प्रश्नों की संख्या : 2
-
एक शहर के नगर निगम द्वारा सार्वजनिक परिवहन अवसंरचना के विकास हेतु पेड़ों की कटाई की अनुमति दी गई है। कंक्रीट के जंगल युक्त ज़िले में क्षेत्र एक्स (x) एक हरित पट्टी है। ऐसे में बढ़ती पर्यावरणीय जागरूकता के प्रभाव में लोग सड़कों पर उतर आए हैं ताकि पर्यावरण संरक्षण के संदेश को फैलाया जा सके तथा पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के खिलाफ लोग खड़े हो सकें। जबकि नगर निगम का मत है कि वहनीय सार्वजनिक परिवहन अवसंरचना के विकास से लोग निजी वाहनों के उपयोग में कटौती करेंगे जिससे अंतत: कार्बन फुटप्रिंट कम हो जाएगा। इसी के साथ प्रदर्शनकर्त्ताओं का कहना है कि यह क्षेत्र प्राकृतिक रूप से बाढ़ क्षेत्र है, जिसमें पेड़ों के कटाव एवं निर्माण गतिविधियों के चलते मानसून के दौरान स्थिति और बदतर हो जाएगी। पेड़ों की कटाई के खिलाफ व्यापक जन विरोध को देखते हुए राज्य सरकार ने इस मामले पर गौर करने एवं परियोजना हेतु वैकल्पिक सुझाव देने के लिये एक समिति का गठन किया है। आपको इस समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। जनता की चिंताओं के समाधान एवं पर्यावरणीय प्रभाव को सीमित करने हेतु आप सरकार से किस प्रकार की कार्रवाई की सिफारिश करेंगे? (250 शब्द)
सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़ -
आप एक ज़िलाधिकारी के रूप में पदस्थ हैं। आपको अपने अधिकार क्षेत्र के एक गाँव की स्थिति के बारे में पता चलता है जहाँ की जनसंख्या रक्ताल्पता (एनीमिया) से पीड़ित है। एक परियोजना के तहत गाँव वालों को फोर्टिफाइड (पोषक तत्त्वों से युक्त) चावल उपलब्ध कराने की पहल की गई ताकि उन्हें पोषण प्रदान किया जा सके। किंतु गाँव वाले इस गलत धारणा के चलते कि ये चावल प्लास्टिक के हैं, इनका उपभोग करने से मना कर देते हैं। वहीं दूसरी तरफ ग्रामवासी वामपंथी विचारधारा से भी प्रभावित हैं और आपको यह भी पता चलता है कि नक्सलवादी ग्रामीणों की इस आम धारणा का प्रयोग अपने फायदे के लिये कर रहे हैं जिससे सरकार को जनता तक पहुँचना अधिक मुश्किल हो रहा है।
एक अन्य वैकल्पिक पहल के रूप में लोगों को आयरन की गोलियाँ उपलब्ध कराई गई लेकिन इसने भी ग्रामीणों के बीच एक अन्य गलतफहमी पैदा कर दी कि इन गोलियों के सेवन से गर्भस्थ शिशुओं के वजन में वृद्धि हो जाती है जो गर्भवती महिलाओं में प्रसव संबंधी जटिलताओं में वृद्धि का कारण बनती है। इस प्रकार यह पहल भी विफल साबित हुई।
(a) उपर्युक्त केस स्टडी में निहित विभिन्न मुद्दे कौन-से हैं?
सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़
(b) नक्सलियों द्वारा प्रसारित गलत सूचनाओं के परिप्रेक्ष्य में आप जन सामान्य की धारणाओं को कैसे बदलेंगे? (250 शब्द)