कुल प्रश्नों की संख्या : 1
-
अभिषेक सिंह एक प्रभावशाली ज़मींदार परिवार से हैं। दिल्ली के एक शीर्ष कॉलेज से शिक्षा प्राप्त करने के कारण उन्होंने सिविल सेवाओं में चयन को अपना लक्ष्य बनाया और IRS में चयनित हुए तथा एक आयकर अधिकारी के रूप सिविल सेवा में शामिल भी हो गए। सिविल सेवा की एक महत्त्वपूर्ण शाखा में शामिल होने के बावजूद वह मित्रों के साथ डिस्को और नाइट क्लबों में जाने तथा शराब पीने की अपनी प्रवृत्ति को नियंत्रित नहीं कर सके।
हाल के दिनों में उन्होंने प्रत्येक सप्ताहांत पर बाहर जाना शुरू किया है और सोमवार को समय पर कार्यालय नहीं पहुँच पाते हैं। शुक्रवार के दिन वह काम में मन नहीं लगा पाते। संयोग ऐसा होता है कि उनका सप्ताहांत गुरुवार से ही शुरू हो जाता है। सोमवार की सुबह कार्यालय में उपस्थित होना उनके लिये महत्त्वपूर्ण है क्योंकि उस दिन आयुक्त द्वारा पिछले सप्ताह के दौरान प्राप्त परिणामों की समीक्षा की जाती है और साथ ही आगामी सप्ताह के लिये योजना बनाई जाती है। प्रत्येक सोमवार को कार्यालय में देर से पहुँचने पर वह इस देरी का कारण समझाने की कोशिश करते हैं और कई मनगढ़ंत कहानियाँ बनाते हैं। उनका समग्र कार्य प्रदर्शन अच्छा होने के कारण उच्च अधिकारियों के समक्ष उनकी कोई नकारात्मक छवि नहीं है लेकिन उनके तत्काल अधीनस्थों को पता है कि वह सोमवार को देर से क्यों आते हैं और कहानियाँ सुनाते समय क्यों मुस्कुराते हैं।
इस मामले में कौन-से नैतिक मुद्दे शामिल हैं? अभिषेक के पास कौन-से विकल्प उपलब्ध हैं और इनमें सबसे उपयुक्त विकल्प कौन-सा है?
सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़