कुल प्रश्नों की संख्या : 1
-
संदीप पटेल नाम के IAS अधिकारी की नियुक्ति परिवहन आयुक्त के रूप में की गई है। अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए उन्होंने पाया कि मंत्री सहित पूरा परिवहन विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त है।
यह व्यापक रूप से माना जाता है कि संबंधित विभाग के मंत्री ने केवल खुद को लाभान्वित करने के एकमात्र उद्देश्य से संवेदनशील नौकरियों में 'बुरे या असामाजिक तत्त्वों' को नियुक्त करने की व्यवस्था की है। जिसके चलते मुख्य रूप से चेक-पोस्टों पर भ्रष्ट गतिविधियाँ हुई हैं।
पड़ोसी राज्य जिसमें कई बंदरगाह विद्यमान हैं, में ट्रैफिक की समस्या बनी हुई है। एक पार्किंग क्षेत्र है जहाँ ट्रकों के चालक पहले वाहन पार्क करते हैं और फिर चालान जारी करने वाले अधिकारियों की खिड़की के सामने लंबी कतार में खड़े होने के बाद चालान (डिमांड नोट) प्राप्त करते हैं।
क्लर्क से चालान प्राप्त करने के लिये ड्राइवर को भी 15 मिनट से लेकर एक घंटे तक कतार में इंतजार करना पड़ सकता है। चालान जारी करने वाले कर्मचारियों द्वारा एक सांकेतिक भाषा में अतिरिक्त राशि की मांग भी की जाती है इस प्रकार ट्रक ड्राइवरों को चालान राशि के साथ-साथ अतिरिक्त राशि का भुगतान भी करना पड़ता है।
सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़
इसके अलावा, मानवीय प्रणाली होने की कारण वाहनों को चेक-पोस्ट पर काफी समय तक रोक दिया जाता है।
यदि संदीप के स्थान पर आप होते तो इस व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु आप कैसे प्रयास करते?