नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

Mains Marathon 2024

  • 30 Aug 2024 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़

    दिवस- 47: आप एक ऐसे राज्य में पर्यावरण अनुपालन अधिकारी हैं, जहाँ बड़ी संख्या में कारखाने स्थानीय नदी को प्रदूषित कर रहे हैं, जिससे आस-पास के समुदायों में गंभीर स्वास्थ्य समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं। एक पर्यावरण NGO ने सूचना का अधिकार (RTI) आवेदन दायर कर प्रदूषण के स्तर और इसमें शामिल कारखानों के नाम मांगे हैं। जानकारी एकत्रित करने पर, आपको पता चलता है कि पिछली रिपोर्टों में राजनीतिक रूप से प्रभावशाली कारखाने के मालिकों के दबाव के कारण प्रदूषण के स्तर को कम करके आँका गया था। सही तथ्यों का खुलासा करने से आपकी पिछली लापरवाही उजागर हो जाएगी और आपके तथा आपकी टीम के विरुद्ध गंभीर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है। दूसरी ओर, तथ्यों का खुलासा करने में विफल रहने या अपर्याप्त जानकारी देने से स्थानीय समुदाय और पर्यावरण को लगातार नुकसान हो सकता है।

    दिये गए परिदृश्य में:

    A. निम्नलिखित विकल्पों के गुण और दोष का मूल्यांकन कीजिये:
    a. अपने कॅरियर पर संभावित प्रतिकूल प्रभाव के बावजूद संपूर्ण तथ्यों का खुलासा कीजिये।
    b. व्यक्तिगत जोखिम को कम करने हेतु आंशिक जानकारी प्रदान करें जो समस्या के कुछ पहलुओं को उजागर करके आंशिक रूप से समस्या का समाधान करती हो।
    c. अपने वरिष्ठ अधिकारी से सलाह लें और उनके मार्गदर्शन के अनुसार कार्य करें, भले ही उन्हें महत्त्वपूर्ण तथ्यों को छिपाने की आवश्यकता हो।

    B. आप क्या कार्यवाही सुझाएंगे और क्यों? अपने उत्तर की नैतिक रूप से पुष्टि कीजिये।

    मुख्य बिंदु जल्द ही अपलोड किए जाएंगे
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2