-
29 Aug 2024
सामान्य अध्ययन पेपर 4
केस स्टडीज़
दिवस- 46: भारत की एक प्रसिद्ध दवा कंपनी, XYZ लिमिटेड ने एक सामान्य बीमारी के इलाज के लिये एक नई दवा विकसित की और इसे कई अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में बेचने के लिये सफलतापूर्वक स्वीकृति प्राप्त की। अपनी प्रभावशीलता और न्यूनतम दुष्प्रभावों के कारण दवा ने विदेशों में तेज़ी से लोकप्रियता हासिल की। इस सफलता के आधार पर, XYZ लिमिटेड ने भारत में दवा लॉन्च करने के लिये घरेलू नियामक प्राधिकरण से स्वीकृति प्राप्त की, जिससे भारतीय उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करने को कहा गया ।
हालाँकि घरेलू बिक्री के कई महीनों के बाद, ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी द्वारा एक यादृच्छिक निरीक्षण में भारत में बेची जाने वाली दवा और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत संस्करण की गुणवत्ता के बीच महत्त्वपूर्ण विसंगतियाँ सामने आईं। इस आरोप ने सार्वजनिक आक्रोश को बढ़ा दिया है, जिससे कंपनी के बाज़ार हिस्से में भारी गिरावट आई है और घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचा है, जिससे जनशक्ति लागत में महत्त्वपूर्ण कमी आई।
दिये गए परिदृश्य में:
1. इस परिदृश्य में XYZ लिमिटेड के समक्ष आने वाली नैतिक दुविधाओं का विश्लेषण कीजिये।
2. संकट का प्रबंधन करने, स्थिति को सुधारने एवं अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को बहाल करने के लिये XYZ लिमिटेड क्या कदम उठा सकता है?
3. घरेलू दवा गुणवत्ता मानकों का उल्लंघन करने और घरेलू बाज़ार में घटिया उत्पाद वितरित करने के लिये ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी को XYZ लिमिटेड के खिलाफ क्या कार्रवाई करनी चाहिये?मुख्य बिंदु जल्द ही अपलोड किए जाएंगे