नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

Mains Marathon

  • 29 Aug 2024 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़

    दिवस- 46: आपको प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का मुख्य अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिसका कार्य ऐसे क्षेत्र में पर्यावरण नियमों को लागू करना है, जो अपने कई लघु और मध्यम आकार के उद्योगों के लिये जाना जाता है। ये उद्योग, जिनमें कई प्रवासी श्रमिक कार्य करते हैं, पर्यावरण मानकों का उल्लंघन करते पाए गए हैं, जो वायु, जल और मृदा प्रदूषण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, तथा स्थानीय निवासियों के लिये स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ उत्पन्न कर रहे हैं। पर्यावरण मंज़ूरी प्रमाण-पत्र होने के बावजूद इन इकाइयों द्वारा प्रदूषण उत्पन्न कर रही हैं।

    नए पर्यावरण अनुपालन प्रमाणपत्रों के लिये नोटिस जारी करने के बाद, आपको उद्योग मालिकों, श्रमिकों, स्थानीय राजनेताओं द्वारा कड़े विरोध का सामना करना पड़ता है। श्रमिकों को रोज़गार और आजीविका की असुरक्षा का डर है, जबकि उद्योग मालिकों का तर्क है कि सख्त प्रवर्तन से वित्त और बाज़ार में व्यवधान हो सकता है। साथ ही, आपको कुछ सहकर्मियों और स्थानीय गैर सरकारी संगठनों का समर्थन प्राप्त होता है जो प्रदूषणकारी इकाइयों को तत्काल बंद करने की मांग करते हैं।

    दिये गए परिदृश्य में:

    1. आपके पास क्या विकल्प उपलब्ध हैं?
    2. आपके द्वारा सूचीबद्ध विकल्पों का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये।
    3. पर्यावरण अनुपालन सुनिश्चित करने और आजीविका सुरक्षा की रक्षा करने के लिये आप कौन से तंत्र प्रस्तावित करेंगे?

    मुख्य बिंदु जल्द ही अपलोड किए जाएंगे
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2