नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

Mains Marathon

  • 06 Sep 2023 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्न

    दिवस 45 | फुल लेंथ टेस्ट सामान्य अध्ययन पेपर 4

    प्रश्न 1.

    (i) शासन में प्रौद्योगिकी तथा डेटा के बढ़ते उपयोग के साथ, सार्वजनिक क्षेत्र में डिजिटल गोपनीयता एवं डेटा सुरक्षा से संबंधित नैतिक चुनौतियों का विश्लेषण कीजिये। (150 शब्द) 

    (ii) पुलिस कदाचार तथा क्रूरता के नैतिक आयामों का मूल्यांकन कीजिये। कानून प्रवर्तन एजेंसियों में अधिक जवाबदेही एवं नैतिक आचरण सुनिश्चित करने के लिये किन सुधारों की आवश्यकता है? (150 शब्द)

    प्रश्न 2. 

    (i) नैतिक नेतृत्व सुशासन की आधारशिला है, क्योंकि यह जनता के विश्वास को प्रेरित करता है और सरकारी संस्थानों में पारदर्शिता, जवाबदेही तथा समावेशिता का समर्थन करता है। टिप्पणी कीजिये। (150 शब्द)

    (ii) सरकारी गोपनीयता अधिनियम सूचना के अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में बाधक है। क्या आप इस दृष्टिकोण से सहमत हैं? चर्चा कीजिये। (150 शब्द)

    प्रश्न 3. 

    (i) अंतरिक्ष अन्वेषण एवं व्यावसायीकरण से जुड़ी नैतिक दुविधाओं पर चर्चा कीजिये। खगोलीय पिंडों तथा पारलौकिक जीवन के संभावित प्रभाव पर विचार करते हुए सरकारें तथा अंतर्राष्ट्रीय संगठन उत्तरदायी अंतरिक्ष गतिविधियों को कैसे बढ़ावा दे सकते हैं? (150 शब्द)

    (ii) सत्यनिष्ठा की परिभाषा है "जब कोई देख नहीं रहा हो तब भी सही कार्य करना" - सी.एस. लुईस। टिप्पणी कीजिये। (150 शब्द)

    प्रश्न 4. 

    (i) नैतिक मार्ग ही बौद्धिक मार्ग है। नैतिक मानकों को बनाए रखने में लोक सेवकों की भूमिका के लिये इस उद्धरण का क्या अर्थ है? (150 शब्द) 

    (ii) आपको क्या करने का अधिकार है और आपको क्या करना उचित है के बीच के अंतर को जानना नैतिकता है।" - पॉटर स्टीवर्ट। सार्वजनिक प्रशासन और निर्णय लेने के संदर्भ में इस उद्धरण के महत्त्व पर चर्चा कीजिये। (150 शब्द)

    (iii) समानुभूति और सहानुभूति के बीच क्या अंतर है? सहानुभूति एक सिविल सेवक को हितधारकों की अवश्यकताओं एवं भावनाओं को समझने तथा बेहतर सार्वजनिक सेवा प्रदान करने में कैसे सहायता कर सकती है? उपयुक्त उदाहरण दीजिये। (150 शब्द) 

    प्रश्न 5. 

    (i) सार्वजनिक प्रशासन में नैतिक दुविधाओं तथा हितों के टकराव को हल करने में भावनात्मक बुद्धिमत्ता कैसे सहायता प्रदान कर सकती है? अपनी पसंद के केस स्टडी के साथ इसका उदाहरण प्रस्तुत कीजिये। (150 शब्द)

    (ii) चरित्र वृक्ष के समान है तो प्रतिष्ठा, उसकी छाया है।" - अब्राहम लिंकन। नैतिक नेतृत्त्व में चरित्र के महत्त्व पर चर्चा कीजिये, यह सार्वजनिक क्षेत्र में एक नेतृत्वकर्त्ता की प्रतिष्ठा को कैसे प्रभावित करता है। (150 शब्द)

    प्रश्न 6. 

    (i) आप जीवन और कार्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण कैसे विकसित कर सकते हैं? सकारात्मक दृष्टिकोण रखने के लाभ बताइये। (150 शब्द)

    (ii) नैतिक सापेक्षवाद और नैतिक सार्वभौमवाद के बीच क्या भिन्नता है? वे आपके नैतिक निर्णयों और कार्यों को कैसे प्रभावित करते हैं? (150 शब्द)

    प्रश्न 7. आप एक गैर-सरकारी संगठन के प्रमुख हैं जो कि समाज के कमज़ोर वर्गों के कैंसर रोगियों की उपशामक देखभाल (पैलियेटिव केयर) करता है। पिछले कुछ महीनों से आपके इस नेक कार्य के लिये धन कम पड़ रहा है, जिसके कारण आप आश्रितों की आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। एक दिन एक बड़ी तंबाकू कंपनी के मालिक ने आपसे संपर्क किया जो कि आपके एन.जी.ओ. को पंड देने का इच्छुक है, क्योंकि उसे कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सी.एस.आर.) के लक्ष्य को पूरा करना है। जबकि वर्षों से कैंसर रोगियों के साथ कार्य करने के क्रम में तंबाकू कंपनियों के प्रति आपके मन में हिकारत का भाव उत्पन्न हुआ है। अब मालिक की पेशकश ने आपको नैतिक दुविधा में डाल दिया है। एक तरफ आप किसी ऐसी कंपनी से समर्थन प्राप्त करने के विचार से घृणा करते हैं जो कि अपने उत्पादों के माध्यम से कैंसर फैला रही है, वहीं दूसरी तरफ, आपको लगता है कि कंपनी की सहायता आपके एन.जी.ओ. के लिये अच्छा अवसर है जो कि मरीज़ों को एक बेहतर देखभाल प्रदान कर सकता है।

    (a) यहाँ शामिल विभिन्न नैतिक मुद्दे क्या हैं?
    (b) क्या तंबाकू कंपनी से पैसे स्वीकार करना आपके लिये नैतिक रूप से ठीक होगा? (250 शब्द)

    प्रश्न 8. आप ज़िलाधिकारी के पद पर तैनात हैं। आपको अपने अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाले गाँव की परिस्थिति के बारे में पता चलता है जहाँ की जनसँख्या एनीमिया से पीड़ित है। ग्रामीणों को पोषण प्रदान करने के लिये उन्हें फोर्टिफाइड चावल उपलब्ध कराने की पहल की गई थी, लेकिन ग्रामीण इसे खाने से इनकार करते हैं क्योंकि उनके मन में फोर्टिफाइड चावल के प्लास्टिक चावल होने की गलतफहमी है। दूसरी ओर, यह गाँव वामपंथी आंदोलन से भी प्रभावित है और आपको यह भी पता चल जाएगा कि नक्सली इस सार्वजनिक धारणा का उपयोग अपने फायदे के लिये कर रहे हैं, जिससे सरकार के लिये लोगों तक पहुँचना और भी मुश्किल हो गया है।

    लोगों को आयरन की गोलियाँ उपलब्ध कराकर एक वैकल्पिक पहल की गई, लेकिन इससे ग्रामीणों में एक और गलत धारणा उत्पन्न हो गई कि इन गोलियों से गर्भवती माताओं में शिशुओं का वजन अधिक हो जाता है, जिससे प्रसव संबंधी जटिलताएँ उत्पन्न होती हैं। इस प्रकार, यह पहल भी अंत में विफल हुई।

    (a) उपरोक्त केस स्टडी में शामिल विभिन्न मुद्दे क्या हैं?

    (b) आप नक्सलियों द्वारा फैलाई जा रही गलत सूचना की पृष्ठभूमि में लोगों की धारणा को कैसे बदलेंगे?

    प्रश्न 9. राज्य में चुनाव घोषित हो चुके हैं। चुनाव आचार संहिता के अनुसार, सभी बड़े निर्णयों पर रोक लगा दी गई है। इस स्थिति में मुख्य सचिव, दीपंकर प्रकाश को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की विफलता से उत्पन्न एक नाजुक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति में किसानों को सिंचाई पंप सेट चलाने में सक्षम बनाने के लिये अतिरिक्त बिजली की आपूर्ति की जानी चाहिये। पेयजल आपूर्ति की समस्याओं से निपटने के लिये भी बिजली की आवश्यकता है। इस स्थिति ने सार्वजनिक असंतोष को जन्म दिया और मुख्यमंत्री को पता था कि यह पार्टी की चुनाव संभावनाओं को प्रभावित भी करेगा। हालाँकि राज्य के पास उत्पादन क्षमता न होने के कारण बिजली को उच्च लागत पर खरीदना पड़ता है। इसके अलावा राज्य बिजली बोर्ड के पास धन भी नहीं है। आकस्मिक निधि से बड़ी राशि निकालकर ही बोर्ड को फंड दिया जा सकता है।

    इस स्थिति में मुख्यमंत्री ने दीपंकर प्रकाश से मामले के बारे में कुछ निर्णय लेने को कहा है। अपने आप को मुख्य सचिव मानते हुए इस स्थिति में उपलब्ध विभिन्न विकल्पों पर चर्चा कीजिये और बताइये कि आप इस मामले में कैसे प्रतिक्रिया देंगे?

    प्रश्न 10. IAS सुश्री सुनंदा वशिष्ठ, एक मज़बूत धार्मिक झुकाव वाले परिवार से आती हैं। वह पर्याप्त मुस्लिम आबादी के साथ हिंदू बहुल ज़िले की DM हैं। DM के अधीन सम्पदा विभाग द्वारा नियंत्रित ज़िला मुख्यालय में केवल एक अच्छा टाउन हॉल है। हॉल में हर साल ईद का त्योहार मनाया जाता है। इस साल ईद और एक प्रसिद्ध हिंदू त्योहार एक ही दिन मनाए जाने हैं और दोनों समूहों ने एक ही हॉल की सिफारिश की है। पहले हिंदू अपने इस त्योहार को एक धार्मिक-सामाजिक सेवा संस्थान के परिसर में मनाते थे लेकिन इस साल उस हॉल का नवीनीकरण किया जा रहा है।

    (a) DM के सामने आने वाली नैतिक और स्थितिपरक चुनौतियों का उल्लेख कीजिये।

    (b) इस मुद्दे को हल करने के लिये अपनी कार्रवाई का भी उल्लेख कीजिये ताकि दोनों समुदाय अपने त्योहार शांतिपूर्वक मना सकें।

    प्रश्न 11. मान लीजिये कि आप ज़िला कलेक्टर के रूप में नए नियुक्त हुए हैं और एक व्यवसायी आपके शहर में एक आधुनिक माहौल के साथ एक मॉल बनाने के संबंध में अनुमति लेने के लिये आपसे संपर्क करता है, जो एक बार बन जाने के बाद शहर के लिये एक शानदार संकलन होगा। हालाँकि मॉल के लिये अनुमानित भूमि मलिन बस्तियों से घिरी हुई है और इसलिये निर्माण शुरू होने से पहले इसे साफ किया जाना आवश्यक होगा।

    आपके अधीनस्थ ने आपको सूचित किया कि झुग्गियाँं अवैध रूप से बनाई गई थीं और ड्रग डीलरों और फोन स्नैचरों के लिये प्रजनन स्थल रही हैं।

    इसके अलावा, व्यवसायी का प्रस्ताव है कि यदि आप निविदा को मंज़ूरी देते हैं, तो वह आपकी पत्नी / पति के नाम पर शहर के एक प्रसिद्ध क्षेत्र में एक बड़े भूखंड की खरीद की सुविधा प्रदान करेगा।

    विभिन्न हितों के टकरावों का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिये और एक लोक सेवक के रूप में अपनी कार्यशैली की व्याख्या कीजिये।

    प्रश्न 12. आप एक बड़े स्वास्थ्य सेवा संगठन में वरिष्ठ कार्यकारी हैं जिसने हाल ही में रोगियों के निदान और उपचार में डॉक्टरों की सहायता के लिये एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) प्रणाली लागू की है। सिस्टम रोगियों के डेटा का विश्लेषण करने, पैटर्न की पहचान करने और परिणामों की भविष्यवाणी करने के लिये मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का उपयोग करता है। इसे रोगी के परिणामों में सुधार लाने और लागत कम करने के लिये डिज़ाइन किया गया है।

    हालाँकि, सिस्टम हाल ही में मीडिया, रोगी समूहों और नियामकों की जाँच के दायरे में आया है जो स्वास्थ्य देखभाल में AI के उपयोग के नैतिक प्रभावों के बारे में चिंतित हैं। जबकि ऐसी भी चिंताएँ हैं कि सिस्टम पक्षपाती हो सकता है क्योंकि इसे डेटा के लिये प्रशिक्षित किया गया है जो सभी रोगियों की संख्या का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता है। मरीजों की गोपनीयता और स्वायत्तता के संभावित नुकसान के बारे में भी चिंताएँ हैं क्योंकि उनका डेटा उनकी स्पष्ट सहमति के बिना एकत्र और विश्लेषण किया जा रहा है।

    आपको इन नैतिक चिंताओं को दूर करने और यह सुनिश्चित करने का कार्य सौंपा गया है कि स्वास्थ्य सेवा संगठन ज़िम्मेदार और नैतिक तरीके से कार्य कर रहा है।

    AI सिस्टम में पूर्वाग्रहों को दूर करने और यह सुनिश्चित करने के लिये आप क्या कदम उठाएँगे ताकि वे पारदर्शी और जवाबदेह हों?

    मुख्य बिंदु जल्द ही अपलोड किए जाएंगे
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2