नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

Mains Marathon

  • 25 Aug 2023 सामान्य अध्ययन पेपर 3 अर्थव्यवस्था

    दिवस-35. राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन - ऑयल पाम (NMEO-OP) की मुख्य विशेषताओं और उद्देश्यों पर चर्चा कीजिये? यह आयातित खाद्य तेलों पर भारत की निर्भरता को कम करने में कैसे मदद करेगा? (150 शब्द)

    उत्तर

    हल करने का दृष्टिकोण:

    • राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन - ऑयल पाम (NMEO-OP) का संक्षेप में परिचय दीजिये।
    • NMEO-OP की प्रमुख विशेषताओं और उद्देश्यों पर चर्चा कीजिये।
    • आयातित खाद्य तेलों पर भारत की निर्भरता को कम करने में इस मिशन के समग्र सकारात्मक प्रभाव का संक्षेप में उल्लेख करते हुए निष्कर्ष दीजिये।

    भारत, खाद्य तेलों का एक बड़ा आयातक है। इस निर्भरता को कम करने के लिये सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन -ऑयल पाम (NMEO-OP) नामक एक नई योजना शुरू की है। इस योजना का मूल उद्देश्य खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता प्राप्त करना है।

    • उत्तर-पूर्वी राज्यों पर विशेष ध्यान देने के साथ पाम तेल की खेती का क्षेत्रफल वर्ष 2019-20 के 3.5 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर वर्ष 2025-26 तक 10 लाख हेक्टेयर करना।
    • कच्चे पाम तेल (CPO) का उत्पादन वर्ष 2019-20 के 0.27 लाख टन से बढ़ाकर वर्ष 2025-26 तक 11.20 लाख टन करना, जिससे पाम तेल पर आयात निर्भरता लगभग 20% कम हो जाएगी।
    • खाद्य तिलहनों और तेलों के घरेलू उत्पादन में वृद्धि करके खाद्य तेल की प्रति व्यक्ति उपलब्धता वर्ष 2020-21 के 18.25 किलोग्राम से बढ़ाकर वर्ष 2025-26 तक 19 किलोग्राम करना।
    • बीज उद्यान, नर्सरी, ड्रिप सिंचाई, अंतरफसल, प्रसंस्करण, विपणन आदि जैसे विभिन्न हस्तक्षेपों के लिये किसानों, राज्य सरकारों, सहकारी समितियों और निजी क्षेत्र को वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्रदान करना।
    • पाम तेल के लाभों एवं खाद्य और गैर-खाद्य क्षेत्रों में इसके विभिन्न उपयोगों के बारे में उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता पैदा करना।

    NMEO-OP आयातित खाद्य तेलों पर भारत की निर्भरता को कम करने में मदद करेगा:

    • खाद्य तेलों (विशेष रूप से पाम तेल) का घरेलू उत्पादन और उपलब्धता बढ़ाना।
    • खाद्य तेलों के आयात बिल (जो वर्ष 2020-21 में लगभग 80,000 करोड़ रु. था) को कम करने के साथ विदेशी मुद्रा की बचत एवं व्यापार संतुलन में सुधार करना।
    • पाम तेल क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देना, जिसमें किसानों और ग्रामीण समुदायों के लिये रोज़गार, आय तथा आजीविका के अवसर पैदा करने की अपार क्षमता है।
    • गुणवत्तापूर्ण और किफायती खाद्य तेलों तक पहुँच प्रदान करके जनसंख्या की पोषण सुरक्षा एवं स्वास्थ्य स्थिति में सुधार करना।

    NMEO-OP घरेलू खाद्य तेल उत्पादन को बढ़ाने एवं आयात पर निर्भरता कम करने का एक आशाजनक प्रयास है। बहुमुखी रणनीति अपनाने के साथ विविधीकरण, स्थिरता, समावेशन, अनुसंधान, जागरूकता, मूल्य संवर्धन और नीति समर्थन के माध्यम से इससे संबंधित चुनौतियों का समाधान करने से यह मिशन प्रभावी ढंग से भारत में अधिक आत्मनिर्भर एवं सुरक्षित खाद्य तेल क्षेत्र में योगदान दे सकता है।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow