नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

Mains Marathon

  • 17 Aug 2023 सामान्य अध्ययन पेपर 2 अंतर्राष्ट्रीय संबंध

    दिवस-28: जी 20 की अध्यक्षता के हिस्से के रूप में भारत द्वारा की गई कुछ प्रमुख पहलें और उपलब्धियाँ क्या हैं? (150 शब्द)

    उत्तर

    दृष्टिकोण

    • G20 (जी20) और भारत की अध्यक्षता के साथ परिचय दीजिये।
    • चर्चा करें कि भारत द्वारा की गई कुछ प्रमुख पहल और उपलब्धियाँ क्या हैं?
    • तदनुसार निष्कर्ष लिखिये।

    G20, या ग्रुप ऑफ ट्वेंटी, एक अंतरराष्ट्रीय मंच है जिसमें 19 अलग-अलग देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं। यह वैश्विक आर्थिक मुद्दों और अन्य चुनौतियों पर चर्चा और समन्वय करने के लिये दुनिया की कुछ प्रमुख उन्नत और उभरती अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ लाता है। G20 की स्थापना 1990 के दशक के वित्तीय संकटों की प्रतिक्रिया के रूप में 1999 में की गई थी।

    भारत ने 1 दिसंबर 2022 से इंडोनेशिया से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की है और 2023 में देश में पहली बार जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

    G20 कार्यक्रमों के दौरान भारत की कुछ प्रमुख उपलब्धियाँ:

    • बुनियादी ढांचा निवेश: भारत ने स्थायी बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण की आवश्यकता पर ज़ोर दिया है और G20 ढाँचे के भीतर "ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर कनेक्टिविटी एलायंस" के विचार को बढ़ावा दिया है।
    • डिजिटल अर्थव्यवस्था और वित्तीय समावेशन: भारत की "जन-धन योजना" और "आधार" जैसी पहलों को डिजिटल वित्तीय सेवाओं एवं समावेशन को बढ़ावा देने के उदाहरण के रूप में उजागर किया गया है।
    • जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा: भारत ने अपनी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़ाने का वादा किया है और जलवायु वित्त एवं स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर G20 चर्चाओं में सक्रिय रूप से भाग लिया है।
    • व्यवसाय करने में आसानी: विश्व बैंक की "डूइंग बिजनेस" रिपोर्ट ने इस संबंध में भारत के प्रयासों को मान्यता दी है, और भारत ने अन्य G20 सदस्यों के साथ अपने अनुभव एवं सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा किया है।
    • स्वास्थ्य सुरक्षा: भारत ने वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा से संबंधित चर्चाओं में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है, खासकर कोविड-19 महामारी के दौरान। इसने महामारी के प्रबंधन में अपने अनुभव साझा किये हैं और वैश्विक स्वास्थ्य लचीलापन बढ़ाने के प्रयासों का समर्थन किया है।

    G20 की अध्यक्षता के दौरान भारत द्वारा की गई कुछ प्रमुख पहलें:

    • G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस के लिये एप्लिकेशन का लॉन्च: G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस (G20-DIA) मिशन का उद्देश्य नवोन्वेषी समाधानों को प्रदर्शित करना और इनोवेशन इकोसिस्टम खिलाड़ियों का एक गठबंधन बनाना है जिसमें स्टार्टअप, निवेशक, सलाहकार एवं डिजिटल सार्वजनिक सामान बनाने वाले संस्थानों के अतिरिक्त अर्थव्यवस्था की बेहतरी तथा समाज के उत्थान के लिये नवाचार शामिल हैं।
    • पर्यावरण के लिये जीवन शैली (जीवन), हरित विकास और जलवायु वित्त: व्यक्तियों और संस्थानों का वैश्विक समुदाय पर्यावरण की रक्षा तथा संरक्षण के लिये "नासमझ व विनाशकारी उपभोग के सचेत एवं जानबूझकर उपयोग" की दिशा में एक अंतरराष्ट्रीय जन आंदोलन के रूप में जीवन को आगे बढ़ाएगा।
    • महिला-नेतृत्व वाला विकास और बहुपक्षीय संस्थान: महिला-नेतृत्व का विकास करना भारतीय G20 प्रेसीडेंसी की प्राथमिकता है, और जून 2023 में, प्रधानमंत्री मोदी ने G20 देशों से इस संबंध में "गेम-चेंजिंग एक्शन प्लान" अपनाने का आग्रह किया है।
    • वैश्विक डिजिटल विरासत पहल: जिसका उद्देश्य डिजिटल और साइबर-भौतिक प्रौद्योगिकियों के अनुप्रयोग के माध्यम से मूर्त तथा अमूर्त दोनों तरह की वैश्विक विरासतों को संरक्षित करना है।

    भारत की G20 की अध्यक्षता उसके इतिहास में एक महत्त्वपूर्ण क्षण है क्योंकि यह सभी की भलाई के लिये व्यावहारिक वैश्विक समाधान ढूंढकर एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहता है, और ऐसा करते हुए, “वसुधैव कुटुंबकम ' या 'विश्व एक परिवार है'' की सच्ची भावना को प्रकट करता है।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2