इस वर्ष UPSC CSE मेन्स की तैयारी में संलग्न सभी उम्मीदवारों को दृष्टि IAS की तरफ से हार्दिक बधाई !
संभव, 2024 एवं PT स्प्रिंट, 2024 जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से UPSC CSE प्रिलिम्स परीक्षा में सफलता की राह में उम्मीदवारों की सहायता करने के बाद आपके उत्तर लेखन कौशल को बढ़ाने हेतु मेन्स मैराथन, 2024 के रूप में डिज़ाइन किये गए अपने नए कार्यक्रम की घोषणा करते हुए हमें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।
'मेन्स मैराथन 2024' का उद्देश्य मेन्स परीक्षा की आपकी तैयारी को बेहतर बनाना है। सिविल सेवा यात्रा के इस चरण के महत्त्व से भली-भाँति परिचित होने के साथ इसमें उत्कृष्टता प्राप्त करने के क्रम में उम्मीदवारों की सहायता करने हेतु हम समर्पित हैं।
दृष्टि IAS के इस कार्यक्रम में शामिल होकर न केवल आपकी सफलता की राह आसान होगी बल्कि आपको तैयारी की दिशा में नया आयाम मिलेगा।
दृष्टि IAS की एक निःशुल्क पहल के रूप में मेन्स मैराथन कार्यक्रम के तहत उम्मीदवारों को उत्तर लेखन के साथ उनके मूल्यांकन हेतु मंच प्राप्त होगा। यह कार्यक्रम मुख्य परीक्षा की राह में उम्मीदवारों की सहायता करने हेतु समर्पित है।
इस कार्यक्रम के दो घटक हैं:
विषयवार मेन्स प्रश्नोत्तर संकलन: इन हैंडआउट्स में UPSC द्वारा मुख्य परीक्षा में वर्तमान घटनाओं तथा विषयों पर आधारित बार-बार पूछे जाने वाले संभावित विषयों से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर शामिल होंगे।
दैनिक उत्तर लेखन अभ्यास: इस कार्यक्रम के तहत दैनिक उत्तर लेखन अभ्यास हेतु व्यापक मंच प्रदान किया जाएगा।
इसमें UPSC में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रवृत्ति एवं विषयों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक दिन चार प्रश्न दिए जाएंगे।
इन प्रश्नों के साथ संदर्भ सामग्री तथा हल करने का संभावित दृष्टिकोण बताया जाएगा।
कार्यक्रम में साप्ताहिक आधार पर निबंध लेखन प्रश्न और मॉडल दृष्टिकोण भी शामिल होंगे।
हर सप्ताह, यूपीएससी से संबंधित और विषयों से जुड़े दो प्रश्न, आवश्यक सामग्री के साथ प्रदान किये जाएंगे।
इस क्रम में उम्मीदवारों द्वारा लिखे गए उत्तरों का विस्तृत मूल्यांकन भी किया जाएगा।
अपने उत्तरों के संदर्भ में दृष्टि IAS की टीम से मूल्यांकन एवं प्रतिक्रिया प्राप्त करने हेतु उम्मीदवार, दृष्टि IAS की वेबसाइट पर जाकर अपने उत्तर अपलोड कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम के तहत उम्मीदवारों द्वारा आपस में किये जाने वाले एक दूसरे के उत्तरों के मूल्यांकन (Peer Evaluation) को भी प्रोत्साहित किया गया है।
उम्मीदवार नीचे दिये गए लिंक के माध्यम से प्रश्नोत्तर हैंडआउट्स डाउनलोड कर सकते हैं:
यह कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क है ताकि अधिकतम उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने में मदद मिल सके।
दृष्टि IAS के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल प्रश्नों को UPSC द्वारा आयोजित परीक्षाओं में पूछा जाता रहा है। उदाहरण के लिये, प्रारंभिक परीक्षा, 2024 के 50% से भी अधिक प्रश्न प्रत्यक्ष तौर पर संभव, 2024 एवं PT स्प्रिंट, 2024 जैसे कार्यक्रमों से थे।
"आप अभ्यास में जितना अधिक पसीना बहाएंगे, युद्ध में आपका उतना ही कम खून बहेगा"। उक्त कथन UPSC की तैयारी के दृष्टिकोण से बिल्कुल सही है। मुख्य परीक्षा से पहले आप जितना अधिक उत्तर लेखन अभ्यास करेंगे, परीक्षा में आप उतना ही बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।
नियमित उत्तर लेखन अभ्यास से आप मुख्य परीक्षा में निर्धारित समय में प्रभावी तरीके से लिखने में सक्षम होंगे।
हमारे द्वारा प्रदान की गई प्रतिक्रिया आपके उत्तर लेखन कौशल को और भी बेहतर बनाने में सहायक होगी।
भले ही आप इस वर्ष की मुख्य परीक्षा में शामिल हो रहे हैं या नहीं, फिर भी इस कार्यक्रम में भाग लेने से आपको निश्चित ही लाभ मिलेगा क्योंकि इस परीक्षा के परंपरागत भाग, अनिश्चित काल तक प्रासंगिक बने रहते हैं।
अपने उत्तर किस प्रकार अपलोड करें?
UPSC CSE-2023 में हमारे कार्यक्रमों से चयनित अभ्यर्थी