इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

भारत का मैप (III): सितम्बर, 2019

मैप आधारित प्रश्न
  • 1. उस स्थान की पहचान कीजिये जहाँ भारत ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) के पहले सम्मेलन की मेज़बानी की:

    उत्तर : नई दिल्ली। 12-13 सितंबर, 2019 को शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation-SCO) के सदस्य देशों के प्रथम सैन्‍य चिकित्‍सा सम्‍मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया। सम्मेलन का आयोजन भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Armed Forces) द्वारा हेड क्‍वाटर्स इंटीग्रेटेड डिफेंस स्‍टाफ (Headquarters Integrated Defence Staff-HQ IDS) के तत्त्वावधान में किया गया। DGAFMS एक सर्वोच्च संगठन है जो सेना, नौसेना और वायुसेना के बीच चिकित्सा सेवाओं हेतु समन्वय करता है।

  • 2. उस स्थान की पहचान कीजिये जहाँ मुकुर्थी राष्ट्रीय उद्यान स्थित है:

    उत्तर : तमिलनाडु। मुकुर्थी नेशनल पार्क नीलगिरि बायोस्फीयर रिज़र्व का हिस्सा है। इसके साथ ही मुदुमलाई वन्यजीव अभयारण्य, बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान, नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान, वायनाड वन्यजीव अभयारण्य और साइलेंट वैली भी नीलगिरि बायोस्फीयर रिज़र्व का हिस्सा हैं।

  • 3. उस स्थान की पहचान कीजिये जहाँ नदी पर भारत के दूसरे मल्टी मॉडल टर्मिनल का निर्माण किया गया है:

    उत्तर : साहिबगंज, झारखंड। प्रधानमंत्री ने गंगा नदी पर पर बने भारत के दूसरे मल्‍टी-मॉडल टर्मिनल (Multi-Modal Terminal) का उद्घाटन किया। दूसरे मल्‍टी-मॉडल टर्मिनल का निर्माण विश्व बैंक द्वारा सहायता प्राप्त जल मार्ग विकास परियोजना (Jal Marg Vikas Project-JMVP) के तहत राष्ट्रीय जलमार्ग-1 (यानी गंगा नदी) पर किया गया है।

  • 4. उस स्थान की पहचान कीजिये जहाँ विश्व निर्वाचन निकाय संघ (A-WEB) की चौथी महासभा आयोजित की गई:

    उत्तर : बंगलूरू। भारतीय निर्वाचन आयोग ने 3 सितंबर, 2019 को बंगलूरू में विश्व निर्वाचन निकाय संघ (A-WEB) की चौथी महासभा की मेज़बानी की। विश्व निर्वाचन निकाय संघ (A-WEB) दुनिया भर में निर्वाचन प्रबंधन निकायों (EMBs) का सबसे बड़ा संघ है, जिसकी स्थापना वर्ष 2003 में दक्षिण कोरिया में हुई थी।

  • 5. उस स्थान की पहचान कीजिये जो छम नृत्य के लिये विख्यात है:

    उत्तर : लद्दाख। छम नृत्य लद्दाख का प्रसिद्ध नृत्य है जिसमें मुखौटों का प्रयोग किया जाता है। यह नृत्य त्सूचु महोत्सव (Tsechu Festival) के अवसर पर किया जाता है। भिक्षुओं द्वारा यह नृत्य पारंपरिक तिब्बती वाद्ययंत्रों का उपयोग करते हुए संगीत के साथ किया जाता है और आमतौर पर बौद्ध धर्म के कुछ चुनिंदा संप्रदायों द्वारा ही यह नृत्य किया जाता है।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2