नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

विश्व का मैप (III): मई, 2019

मैप आधारित प्रश्न
  • 1. इस जगह की पहचान करें जहाँ तीस मीटर टेलीस्कोप बनाया जा रहा है।

    उत्तर : मौना केआ, हवाई, संयुक्त राज्य अमेरिका, दुनिया के अब तक सबसे बड़े ऑप्टिकल टेलीस्कोप, थर्टी मीटर टेलीस्कोप (TMT) का निर्माण हवाई के मौना केआ, हवाई (संयुक्त राज्य अमेरिका) नामक स्थान पर किया जा रहा है। तीस मीटर टेलीस्कोप एक अत्यंत बड़ा टेलीस्कोप है जिसकी सहायता से अंतरिक्ष में गहराई से देखने के साथ ब्रह्मांडीय वस्तुओं का निरीक्षण किया जा सकेगा।

  • 2. उस सागर की पहचान करें जहाँ भारत और तीन अन्य देशों द्वारा छह दिवसीय नौसैनिक ड्रिल 'ग्रुप सेल' का आयोजन किया गया।

    उत्तर : दक्षिण चीन सागर, हाल ही में भारत, अमेरिका, जापान और फिलीपींस के युद्धपोतों ने विवादास्पद दक्षिण चीन सागर में छह दिवसीय नौसैनिक ड्रिल 'ग्रुप सेल' (Group Sail) का आयोजन किया।

  • 3. इस स्थान की पहचान करें जहाँ हाल ही में ‘ट्रिपल कॉप्स’ बैठक आयोजित की गई थी।

    उत्तर : जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड, ‘ट्रिपल कॉप्स’ की बैठक 29 अप्रैल से 10 मई, 2019 तक स्विट्रज़लैंड के जिनेवा में आयोजित हुई। ये ट्रिपल कॉप्स- बेसल कन्वेंशन (COP-14), रॉटरडैम कन्वेंशन (COP-9) और स्टॉकहोम कन्वेंशन (COP-9)।

  • 4. इस जगह की पहचान करें जहाँ मकालू-बारुण राष्ट्रीय उद्यान स्थित है।

    उत्तर : नेपाल, माउंट मकालू नेपाल के मकालू-बारुण राष्ट्रीय उद्यान और संरक्षण क्षेत्र में स्थित है, यह 580 वर्ग मील का एक पार्कलैंड है जो 13,000 फीट से ऊपर के उष्णकटिबंधीय वर्षावनों से लेकर अल्पाइन टुंड्रा तक प्राचीन पारिस्थितिकी प्रणालियों की रक्षा करता है।

  • 5. इस स्थान की पहचान करें जहाँ हाल ही में IMDEX एशिया मैरीटाइम इवेंट आयोजित किया गया।

    उत्तर : सिंगापुर, हाल ही में भारत ने सिंगापुर में आयोजित तीन दिवसीय एशिया-प्रशांत नौसैनिक और समुद्री कार्यक्रम IMDEX Asia-2019 में भाग लिया। यह एशिया-प्रशांत के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समुद्री रक्षा कार्यक्रमों में से एक है।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow