नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

विश्व का मैप (II) : (अक्तूबर, 2018)

मैप आधारित प्रश्न
  • (1) बिंदु (1) के रूप में चिह्नित उस स्थान की पहचान करें जहाँ हाल ही में भारत सहित विश्व के 200 देशों द्वारा हाइड्रोफ्लोरोकार्बन की खपत में (जलवायु परिवर्तन के प्रमुख उत्तरदायी कारक के रूप में विनिर्दिष्ट कार्बन-डाइऑक्साइड की तुलना में कई हज़ार गुना प्रभावी कारक) कमी करने हेतु, जलवायु परिवर्तन पर एक अतिमहत्त्वाकांक्षी निर्णय लिया गया है।

    उत्तर : रवांडा की राजधानी किगाली।

  • (2) के रूप में चिह्नित जापान के चारों द्वीपों की पहचान करें।

    उत्तर : होकैडो, होन्शु, क्यूशू तथा शिकोकू। होन्शु जापान का सबसे बड़ा द्वीप है।

  • (3) के रूप में चिह्नित पेरू की राजधानी की पहचान करें, जहाँ 19-20 नवंबर, 2016 के मध्य एशिया-पेसिफिक इकॉनमिक कोऑपरेशन समिट का आयोजन किया गया।

    उत्तर : पेरू की राजधानी लीमा।

  • (4) के रूप में चिह्नित उस स्थान की पहचान करें जहाँ अंटार्कटिका की मूलभूत सुंदरता को संरक्षित करने के उद्देश्य से विश्व का सबसे लम्बा समुद्री रिज़र्व बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। कंज़र्वेशन ऑफ अंटार्कटिका मरीन लिविंग रिसोर्स (CCAMLR) द्वारा इस निर्णय पर मुहर लगाए जाने के बाद ही इस मरीन रिज़र्व का निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा।

    उत्तर : रॉस सागर। समझौते के अंतर्गत रॉस सागर में स्थित अमेरिका तथा न्यूजीलैंड द्वारा समर्थित मरीन क्षेत्र के संरक्षण हेतु कार्य किया जाएगा।

  • (5) के रूप में चिह्नित काला सागर के समीप क्रीमिया पठार पर स्थित रूस के सर्वाधिक कूटनीतिक पत्तन की पहचान करें।

    उत्तर : सेवास्तोपोल

  • (6) के रूप में चिह्नित उस स्थान की पहचान करें जहाँ संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (UNFCCC) का कॉप 22, क्योटो प्रोटोकॉल के सदस्य देशों का 12वाँ सम्मेलन (CMP12) तथा पेरिस सम्मेलन के सदस्य देशों का प्रथम सम्मेलन आयोजित किया गया।

    उत्तर : मोरक्को की राजधानी माराकेश।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2