-
1. उस स्थान की पहचान करें जो भैंसा दौड़ प्रतियोगिता ‘कंबाला’ से संबंधित है।
उत्तर : दक्षिण कन्नड़, कर्नाटक। कंबाला त्योहार दक्षिण-पश्चिमी भारतीय राज्य कर्नाटक के तटीय इलाकों में आयोजित की जाने वाली एक दो दिवसीय भैंसा दौड़ प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन सामान्यतः नवंबर से मार्च महीने के बीच किया जाता है। इस उत्सव में किसान भैंस के जोड़े को हल से बाँधकर पानी से भरे क्षेत्र में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। यह त्योहार कर्नाटक के कृषक समुदाय द्वारा प्रारंभ किया गया था जो भगवान शिव के अवतार भगवान कादरी मंजूनाथ को समर्पित है। इस त्योहार के माध्यम से अच्छी फसल प्राप्त करने के लिये देवताओं को खुश किया जाता था।
-
2. उस स्थान की पहचान करें जहाँ अगस्त्यार्कूदम चोटी अवस्थित है।
उत्तर : केरल। रक्षा प्रवक्ता, के. धन्या सानल (K Dhanya Sanal) अगस्त्यार्कूदम (Agasthyarkoodam) चोटी की यात्रा करने वाली पहली महिला बन गई है, इस छोटी की 1,868 मीटर है। पश्चिमी घाट और दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी अनई मुड़ी (Anai Mudi) है जिसकी ऊँचाई 2,695 मीटर है। केरल राज्य की दूसरी सबसे ऊँची चोटी, अगस्त्यार्कूदम (Agasthyarkoodam) की ओर जाने वाले दुर्गम मार्ग को पहली बार महिलाओं के लिये खोला गया है। केरल उच्च न्यायालय के आदेश के बाद वन विभाग ने महिलाओं पर लगे प्रतिबंध को हटाया है। पहाड़ी की तलहटी पर रहने वाली स्थानीय कानी जनजाति इस फैसले का विरोध करती रही है। उनके अनुसार, यह पर्वत श्रृंखला ‘अगस्त्य मुनि’ का पवित्र निवास स्थान है। अगस्त्यार्कूदम चोटी केरल के अगस्त्यमाला जीवमंडल रिज़र्व (Agasthymala Biosphere Reserve) में नेय्यर वन्यजीव अभयारण्य (Neyyar Wildlife Sanctuary) में स्थित है। अगस्त्यार्कूदम जीवमंडल रिज़र्व 2016 में यूनेस्को द्वारा ‘वर्ल्ड नेटवर्क ऑफ़ बायोस्फीयर रिज़र्व’ (World Network of Biosphere Reserves ) में जोड़े गए 20 नए स्थलों में से एक है।
-
3. उस स्थान की पहचान करें जहाँ हाल ही में ‘कालिया’ योजना शुरू की गई है।
उत्तर : ओडिशा। हाल ही में ओडिशा सरकार ने छोटे किसानों एवं भूमिहीन खेतिहर मज़दूरों हेतु एक सहायता योजना ‘कालिया’ (Krushak Assistance for Livelihood and Income Augmentation-KALIA) की शुरुआत की है। इस योजना को कृषि ऋण माफी के एक व्यवहार्य विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। कालिया योजना के तहत राज्य में गरीबी को कम करने और कृषि क्षेत्र में तेज़ी लाने हेतु तीन वर्षों के दौरान लगभग 10,180 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे।
-
4. उस स्थान की पहचान करें जहाँ ऑरिक परियोजना की शुरुआत की गई है।
उत्तर : औरंगाबाद, महाराष्ट्र। भारत का पहला ग्रीनफील्ड औद्योगिक शहर ‘ऑरिक’ (Aurangabad Industrial City-AURIC) दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे (Delhi-Mumbai Industrial Corridor-DMIC) के साथ नए सिरे से स्थापित किये जाने वाले स्मार्ट औद्योगिक शहरों में से एक है। दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारा विकास निगम (DMIC Development Corporation) और महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (Maharashtra Industrial Development Corporation) द्वारा स्थापित औरंगाबाद इंडस्ट्रियल टाउनशिप (Aurangabad Industrial Township-AIT) इसका विकास कर रही है।
-
5. उस स्थान की पहचान करें जहाँ हाल ही में ग्लोबल एविएशन समिट का आयोजन किया गया।
उत्तर : मुंबई, महाराष्ट्र। हाल ही में भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation-MCA) और फिक्की (Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry-FICCI) द्वारा संयुक्त रूप से भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई (महाराष्ट्र) में प्रथम ग्लोबल एविएशन समिट (Global Aviation Summit) का आयोजन किया गया। इसकी थीम “Flying for all - especially the next 6 Billion” थी। इस सम्मेलन का उद्देश्य विमानन विकास के क्षेत्र से जुड़े लोगों को एक व्यापक मंच प्रदान करना है ताकि विकास के लिये चयनित स्थानों के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की जा सके।