इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

भारत का मैप (II) : दिसंबर, 2018

मैप आधारित प्रश्न
  • (1) उस स्थान की पहचान करें जहाँ भारत में पश्चिम बंगाल के सुंदरवन डेल्टा के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा मैंग्रोव वन क्षेत्र और कोरिंगा वन्य जीवन अभयारण्य स्थित है।

    उत्तर : आंध्रप्रदेश में

  • (2) उस स्थान की पहचान करें जहाँ चुनाव आयोग ने विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में महिला मतदाताओं को विधानसभा चुनाव में मतदान हेतु प्रोत्साहित करने के लिये 'संघवारी' मतदान केंद्र’ की स्थापना की है।

    उत्तर : छत्तीसगढ़

  • (3) केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने सतकोसिया टाइगर रिज़र्व से पकड़ी गई बाघिन को नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क में स्थानांतरित करने के कदम का विरोध किया है। सतकोसिया टाइगर रिज़र्व और नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क कहाँ स्थित है?

    उत्तर : ओडिशा में

  • (4) भारत और रूस के बीच संयुक्त सैन्याभ्यास इंद्र-2018 बबीना फील्ड फायरिंग रेंज में 18 नवंबर, 2018 को हुआ। यह फायरिंग रेंज कहाँ स्थित है?

    उत्तर : झाँसी

  • (5) हाल ही में पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क के लिये एक नई अधिसूचना जारी कर इस पार्क के इको-सेंसिटिव ज़ोन को घटाकर 169 वर्ग किलोमीटर कर दिया है यह पार्क कहाँ स्थित है?

    उत्तर : कर्नाटक

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow