लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

भारत का मैप (III) : (नवंबर, 2018)

मैप आधारित प्रश्न
  • (1) हाल ही में शाही लीची को भौगोलिक संकेतक (GI) प्रदान किया गया है इसका उत्पादन किस राज्य में किया जाता है?

    उत्तर : बिहार में

  • (2) हाल ही में भारत के किस केंद्रशासित राज्य में ‘रीफ फॉर लाइफ’ थीम के तहत कोरल रीफ की स्थिति और संरक्षण (STAPCOR 2018) पर 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया?

    उत्तर : लक्षद्वीप में

  • (3) भारत सरकार ने इस स्थान पर वैश्विक कौशल पार्क (Global Skill Park- GSP) की स्‍थापना के लिये एशियाई विकास बैंक के साथ 150 मिलियन डॉलर के एक ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किये।

    उत्तर : भारत सरकार ने मध्‍य प्रदेश में

  • (4) बिंदु 4 के रूप में उस स्थान की पहचान करें जहाँ 21 अक्तूबर, 2018 को आजाद हिंद सरकार के गठन की 75वीं वर्षगाँठ मनाई गई।

    उत्तर : नई दिल्ली स्थित लाल किले में

  • (5) हाल ही में कोरिंगा वन्यजीव अभयारण्य (Coringa Wildlife Sanctuary) के होप आइलैंड में ग्रेटर फ्लेमिंगो पक्षी दिखाई दिया। बिंदु 5 के रूप में उस स्थान को चिन्हित करें जहाँ का यह राज्य पक्षी है।

    उत्तर : गुजरात

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2