मैप आधारित प्रश्न
-
(1) 12वें ASEM (एशिया-यूरोप मीटिंग) का शिखर सम्मेलन 18 से 19 अक्तूबर को कहाँ संपन्न हुआ?
उत्तर : बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में
-
(2) 6 से 18 अक्तूबर, 2018 के बीच --------- ग्रीष्मकालीन युवा ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया था?
उत्तर : अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में
-
(3) हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार का संबंध किस देश से है?
उत्तर : कोरिया गणराज्य
-
(4) भारत और ---------के बीच फिनटेक पर संयुक्त कार्य समूह का गठन दोनों देशों के बीच फिनटेक के क्षेत्र में सहयोग के लिये किया गया है।
उत्तर : सिंगापुर
-
(5) ----------दुनिया के सबसे लंबे समुद्री पुल (55 किमी.) को आधिकारिक तौर पर यातायात के लिये खोल दिया गया है।
उत्तर : चीन में