ध्यान दें:

विश्व का मैप : जनवरी 2025

मैप आधारित प्रश्न
  • 1. उस देश को चिह्नित कीजिये जो यूक्रेन द्वारा रूसी गैस के पारगमन पर रोक लगाने के कारण ऊर्जा संकट का सामना कर रहा है।

    उत्तर : मॉल्डोवा यूक्रेन द्वारा अपने क्षेत्र से रूसी गैस पारगमन को रोकने के कारण मॉल्डोवा ऊर्जा संकट का सामना कर रहा है। 1 जनवरी, 2025 को यूक्रेन ने रूसी गैस के पारगमन पर रोक लगा दी।

  • 2. उस स्थान को चिह्नित कीजिये जहाँ 'अल्ट्राब्लैक' शरीर के अंगों वाली चींटी की खोज की गई, जो 99.5% से अधिक दृश्य प्रकाश को अवशोषित करने में सक्षम होने के साथ लगभग अदृश्य दिखाई देती है।

    उत्तर : उत्तरपूर्वी ब्राज़ील का काटिंगा क्षेत्र ब्राज़ील की चींटी, ट्रॉमेटोमुटिला बिफुरका, मुख्य रूप से उत्तरपूर्वी ब्राज़ील के काटिंगा क्षेत्र में मिलती है, जो एक शुष्क झाड़ीदार क्षेत्र है, जिसमें विरल वनस्पति तथा चट्टानी भू-भाग शामिल हैं। इसके शरीर के अंग "अल्ट्राब्लैक" होते हैं जो 99.5% से अधिक दृश्य प्रकाश को अवशोषित कर लेते हैं, जिससे वे लगभग अदृश्य हो जाते हैं।

  • 3. उस सक्रिय स्ट्रेटोज्वालामुखी को चिह्नित कीजिये जो विसाय क्षेत्र की सबसे ऊँची चोटी है और प्रशांत अग्नि वलय का एक हिस्सा है।

    उत्तर : माउंट कनलाओन या कनलाओन ज्वालामुखी, नीग्रोस द्वीप फिलीपींस माउंट कनलाओन, जिसे कनलाओन ज्वालामुखी के नाम से भी जाना जाता है, फिलीपींस के विसाय क्षेत्र की सबसे ऊँची चोटी है। यह नीग्रोस द्वीप के उत्तर मध्य भाग में स्थित एक सक्रिय स्ट्रेटोवोलकैनो है।

  • 4. माउंट लेवोटोबी को चिह्नित कीजिये, जिसमें हाल ही में विस्फोट हुआ है, जो इस क्षेत्र में बढ़ी हुई ज्वालामुखी गतिविधि का संकेतक है।

    उत्तर : फ्लोरेस द्वीप, इंडोनेशिया माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी ज्वालामुखी इंडोनेशिया के फ्लोरेस द्वीप पर स्थित है। इंडोनेशिया में लगभग 120 सक्रिय ज्वालामुखी हैं और माउंट लेवोटोबी प्रशांत रिंग ऑफ फायर का हिस्सा है, जिसे क्रमिक भूकंपीय एवं ज्वालामुखीय गतिविधि के लिये जाना जाता है।

  • 5. उस स्थल को चिह्नित कीजिये, जहाँ मध्य जुरासिक काल के सैकड़ों डायनासोर के पैरों के निशान पाए गए और पैरों के निशानों की प्रचुरता के कारण इसे "डायनासोर हाईवे" उपनाम दिया गया।

    उत्तर : ऑक्सफोर्डशायर का डेवर्स फार्म क्वारी, यूनाइटेड किंगडम मध्य जुरासिक काल (लगभग 166 मिलियन वर्ष पूर्व) के सैकड़ों डायनासोर के पैरों के निशान, ब्रिटेन के ऑक्सफोर्डशायर के डेवर्स फार्म क्वारी में पाए गए तथा बड़ी संख्या में पाए गए पैरों के निशानों के कारण इस स्थान को "डायनासोर हाईवे" का उपनाम दिया गया।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2