इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

भारत का मैप (I) : नवंबर, 2018

मैप आधारित प्रश्न
  • (1) हाल ही में किस स्थान पर विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी 182 मीटर ऊँची का अनावरण किया गया है?

    उत्तर : गुजरात के साधुबेट नामक नदी द्वीप पर

  • (2) भारत के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी हिस्से में बिजली के तारों के संपर्क में आने के कारण एक दर्ज़न से अधिक हाथियों की मृत्यु हो गई। इनमें से 7 हाथियों की मृत्यु ओडिशा के -------- ज़िले में हुई?

    उत्तर : ढेंकनाल ज़िले में

  • (3) 25-27 अक्तूबर, 2018 को --------- बायोफैच इंडिया के दसवें संस्करण का आयोजन किया गया। बायोफैच इंडिया कृषि और प्रसंस्‍कृत खाद्य उत्‍पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (Agricultural and Processed Food Products Export Development Authority (APEDA) तथा भारत-ज़र्मनी वाणिज्‍य मंडल द्वारा आयोजित कार्बनिक उद्योग के बारे में विश्‍व का सबसे बड़ा सम्मेलन है।

    उत्तर : नई दिल्ली में

  • (4) हाल ही में ------- के ज़ोरहट जिले में सीएसआईआर-पूर्वोत्तर विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (NEIST) के परिसर में ‘टेक्नोलॉजी सुविधा केंद्र’ की आधारशिला रखी गई है।

    उत्तर : असम

  • (5) 21 अक्तूबर को पुलिस स्मारक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पुलिस स्मारक राष्ट्र को समर्पित किया गया। यह स्मारक कहाँ स्थित है?

    उत्तर : नई दिल्ली के चाणाक्यपुरी में

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2