नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

भारत का मैप : सितंबर 2024

मैप आधारित प्रश्न
  • 1. उस राज्य की पहचान कीजिये जहाँ केंद्रीय बजट 2024-25 में विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर के लिये कॉरिडोर परियोजनाओं को विकसित करने की योजना की घोषणा की गई है।

    उत्तर : गया, बिहार। केंद्रीय बजट 2024-25 में बिहार के गया में विष्णुपद मंदिर और बोधगया में महाबोधि मंदिर के लिए कॉरिडोर परियोजनाओं को विकसित करने की योजना प्रस्तुत की गई।

  • 2. उस राज्य की पहचान कीजिये जहाँ वर्षा जल संचयन परियोजना ने हाल ही में बड़ी संख्या में मेगालिथिक कलश दफन का पता लगाया है।

    उत्तर : कुंडलिक्कड़ पहाड़ी, केरल। हाल ही में केरल में वर्षा जल संचयन परियोजना के परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में महापाषाणकालीन कलशों की खोज हुई। यह खोज नेनमारा वन प्रभाग में कुंडलिक्कड़ पहाड़ी पर हुई।

  • 3. उस राज्य की पहचान कीजिये जहाँ जिंजी किले को हाल ही में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची के लिये नामित किया गया है।

    उत्तर : विल्लुपुरम ज़िला, तमिलनाडु। हाल ही में, तमिलनाडु के विल्लुपुरम ज़िले में स्थित जिंजी किले को ‘मराठा सैन्य परिदृश्य’, जिसमें 11 अन्य किले भी शामिल हैं, के भाग के रूप में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची के लिये नामांकित किया गया है।

  • 4. उस राज्य की पहचान कीजिये जहाँ हाल ही में भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास युद्ध अभ्यास-2024 का 20वाँ संस्करण आयोजित किया गया था।

    उत्तर : महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, राजस्थान। हाल ही में राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में, भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण “युद्ध अभ्यास 2024” का 20वाँ संस्करण शुरू हुआ।

  • 5. उस राज्य की पहचान कीजिये जहाँ भारत और डेनमार्क के बीच हरित रणनीतिक साझेदारी के परिणामस्वरूप स्वच्छ नदियों पर स्मार्ट प्रयोगशाला (SLCR) की स्थापना की गई थी।

    उत्तर : वाराणसी, उत्तर प्रदेश। हाल ही में भारत और डेनमार्क के बीच हरित रणनीतिक साझेदारी के परिणामस्वरूप वाराणसी में स्वच्छ नदियों पर स्मार्ट प्रयोगशाला (Smart Laboratory on Clean Rivers- SLCR) की स्थापना हुई है।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2